Bharat Bandh 2024: बिहार में भारत बंद का व्यापक असर, सड़क और रेल सेवाएं ठप…आगजनी और चक्काजाम

Akanksha Dikshit
bharat band image source-Google

Bihar News: देशभर में आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और विभिन्न दलित-आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) का सबसे अधिक प्रभाव बिहार में देखा जा रहा है। बुधवार सुबह से ही बिहार के कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़क और रेल पटरियों को जाम कर दिया, जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Read more: Badlapur School Sexual Assault: कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी अक्षय शिंदे को 24 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजा

पटना में यातायात और रेल सेवाएं ठप

पटना में भारत बंद का असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। आरजेडी, विकासशील इंसान पार्टी, माले और अन्य संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। बंद समर्थकों ने पटना के बैरिया में टायर जलाकर आगजनी की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। जिला प्रशासन ने रोड जाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

Read more: Maharashtra: बदलापुर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले में एनएचआरसी ने मांगी रिपोर्ट

हाजीपुर में चक्काजाम

हाजीपुर में भी भारत बंद का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पटना और उत्तर बिहार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग हाजीपुर-पटना को बंद कर दिया है। हाजीपुर के प्रमुख चौराहों जैसे रामाशीष चौक, गोलंबर पासवान चौक और सुल्तानपुर पर सड़क जाम की स्थिति है। प्रदर्शनकारी यहाँ डटे हुए हैं, जिससे यातायात सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Read more: Champai Soren: दिल्ली दौरे के बाद लौट रहे पूर्व CM का एस्कॉर्ट वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 1 पुलिसकर्मी की मौत, 5 घायल

मोतिहारी और कटिहार में भी प्रदर्शन

मोतिहारी में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। भीम आर्मी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बैनर तले NH28 पर प्रदर्शन किया गया, जिससे कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गई। कटिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर रोड जाम किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

Read more: Etawah Accident: कार-ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, अन्य घायल

आरा और जहानाबाद में भी असर

आरा में भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर पटना की तरफ जा रही एक स्पेशल ट्रेन को रोक दिया, जिससे रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद रेल परिचालन पुनः बहाल किया गया। इस बीच, आरा जिले के कई अन्य जगहों पर भी सड़क जाम की स्थिति बनी रही। जहानाबाद में बंद का असर इस हद तक था कि सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर वाहन न चलने की वजह से लोग पैदल ही परीक्षा केंद्र पहुंचे।

Read more: Teacher Recruitment: HC के फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका, यूपी में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी

पूर्णिया और अन्य जिलों में भी प्रदर्शन

पूर्णिया में भारत बंद का असर स्पष्ट तौर पर देखा गया। सुबह-सुबह भीम सेना और आरक्षण बचाओ मुहिम के लोगों ने विभिन्न चौक-चौराहों को बंद कराया और सड़क पर टायर जलाए। गिरजा चौक, आर एन साह चौक, पंचमुखी मंदिर और पोलटेक्निक चौक पर सड़क जाम की स्थिति रही। एरकी गांव के समीप पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग NH-83 को भी जाम किया गया, जहां पुलिस और बंद समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है।

Read more: Bharat Bandh 2024: भारत बंद को लेकर मायावती की अपील, कहा- ‘बिना हिंसा के शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करें’

भारत बंद का कारण

बता दें कि यह भारत बंद सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के फैसले के खिलाफ बुलाया गया है, जिसमें एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर को शामिल करने की बात की गई थी। संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांतों को नुकसान होगा। बिहार में भारत बंद ने सड़कों और रेल सेवाओं को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है और यह स्पष्ट है कि बंद का प्रभाव व्यापक और गंभीर है। पुलिस और प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयास जारी हैं, लेकिन बंद समर्थकों के कड़े विरोध और प्रदर्शन के चलते हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Read more: Bharat Bandh: 21 अगस्‍त को बंद रहेगा भारत, क्‍या है वजह? जाने क्या खुला रहेगा और कौन सी सेवाएं रहेंगी बाधित?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version