Sitapur: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने गुरुवार को सपा नेता आजम खान (Azam Khan) से सीतापुर (Sitapur) जिला कारागार में मुलाकात की चंद्रशेखर आजाद ने जेल से बाहर आकर मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि,आजम खान को छोटे जुर्म के लिए बड़ी सजा मिल रही है उनको जेल में फांसी वाले बैरक में रखा गया है उनकी आंखों में इंफेक्शन है और तबियत भी ठीक नहीं रहती है चंद्रशेखर ने कहा आजम खान के ऊपर संकट के जो बादल छाए हैं वो बहुत जल्दी छंट जाएंगे।
Read More: छोटे कद के नेता ने कैसे राजनीति में छोड़ा बड़ा प्रभाव…Mulayam Singh Yadav का ‘चरखा दांव’
सपा नेता से जेल में मिले भीम आर्मी प्रमुख

चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने जेल में करीब 1 घंटे से अधिक समय तक आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की सपा नेता से उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली इस दौरान भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ भारी संख्या में गए उनके समर्थक वहीं जेल के बाहर डटे रहे।जेल से बाहर आने के बाद चंद्रशेखर ने बताया इससे पहले भी दो बार वह आजम खान से जेल में मिलने की कोशिश कर चुके थे लेकिन कामयाब नहीं हुए इस बार जब उनसे जेल में मुलाकात हुई तो उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना चंद्रशेखर ने कहा राजनीति से अलग आजम खान के साथ अलग मेरा करीबी पारिवारिक रिश्ता है।
छोटे मामले में इतनी बड़ी सजा मिलना गलत-चंद्रशेखर आजाद

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे आजम खान (Azam Khan) के बारे में चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा जिस तरीके से बकरी चोरी जैसे छोटे मामले में उन्हें 10 साल की सजा हुई ये चिंता का विषय है जिन न्यायधीशों ने आजम खान को बरी किया रातों-रात उनके तबादले कर दिए गए उन्होंने छोटे-मोटे अपराध के लिए इतनी बड़ी सजा देना सरकार की दुर्भावना को दर्शाता है आजम खान को जेल के अंदर उस बैरक में रखा गया जहां आजादी से पहले फांसी दी जाती थी मेरी जेल में उनसे उसी फांसी घर में मुलाकात हुई है।
‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर दिया अपना समर्थन
चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने अपने ऊपर हुई फायरिंग मामले को याद करते हुए कहा मेरे ऊपर जिस समय गोली चली थी उस समय बीमार होने के बावजूद आजम खान (Azam Khan) मुझसे मिलने आए थे मेरे लिए उन्होंने अपनी पार्टी में भी लड़ाई लड़ी समय-समय पर उन्होंने मेरे लिए लड़ाई लड़ी है।

वहीं सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे बयान का समर्थन करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि,बटेंगे तो कटेंगे बयान के लिए मैं सीएम योगी को बधाई देता हूं इस नारे से लोगों को सीख लेनी चाहिए कि,दलित,पिछड़े वर्ग,आदिवासी और अल्पसंख्यक लोग बटेंगे तो धीरे-धीरे कटेंगे उपचुनाव में हुए बवाल को लेकर आजाद ने कहा शायद ही इस तरीके से चुनाव कभी पहले हुआ हो क्योंकि अगर आज आप अन्याय करेंगे तो कल दूसरा व्यक्ति भी सत्ता मिलने पर अन्याय करेगा।
Read More: Jhansi हादसे के बाद यूपी में स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कदम, अस्पतालों की सुरक्षा में होगा बड़ा बदलाव?