Bhim army protest:प्रयागराज के करछना कोहड़ार मार्ग स्थित भड़ेवरा बाजार में रविवार शाम भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव किया।सांसद चंद्रशेखर आजाद को पीड़ित दलित परिवार से न मिलने देने पर कार्यकर्ता भड़क उठे।दो माह पूर्व हुए हत्या मामले में चंद्रशेखर पीड़ितों से मिलना चाहते थे,लेकिन पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में रोक लिया।कार्यकर्ताओं ने 40 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की, जिसमें 4 पुलिस वाहन शामिल हैं।5 दुकानों में नुकसान पहुंचा और करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए।
Read more :Kushinagar Murder Case : रील बना ‘घातक’, शादी के कुछ ही घंटों के भीतर पत्नी ने कर दी पति की हत्या
भीम आर्मी पार्टी के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात
प्रयागराज में उपद्रव करने और दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को जेल भेजा है और पीड़ित परिवार को जमीन व आवास का आवंटन किया गया है।प्रयागराज के करछना के इसौटा गांव और भडेवरा चौराहे पर भीम आर्मी समर्थकों द्वारा किए गए बवाल,गाड़ियों मे तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने देर रात भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च किया।
Read more :UP News: अखिलेश यादव का ओपी राजभर पर तीखा हमला, बोले– ‘ रातभर सत्ता का सपना देखते हैं’
दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे चंद्रशेखर आजाद
आपको बता दें कि,भीम आर्मी चीफ और बिजनौर की नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण लोन्हाडा गांव में कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे साथ ही 12 अप्रैल को दलित युवक देवी शंकर की निर्मम हत्या कर दी गई थी 13 अप्रैल को उसका अधजला शव बरामद हुआ था।पुलिस का कहना था कि,आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई फिर विवाद के दौरान पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव पर कपड़ा लगाकर आग के हवाले कर दिया।
उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर किया पथराव
चंद्रशेखर आजाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तभी प्रयागराज पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया इसके बाद उनको सर्किट हाउस ले जाया गया लेकिन गुस्साए भीम आर्मी पार्टी के समर्थकों ने देर रात सड़कों पर जमकर बवाल काटा बसों और गाड़ियों पर खूब पत्थरबाजी की पुलिस की 8 गाड़ियों में तोड़-फोड़ की।
दोषियों के खिलाफ NSA और गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
यमुनानगर डीसीपी विवेक चंद्र यादव के मुताबिक,उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव किया और सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की जिसके बाद देर रात पुलिस बल ने जगह-जगह फ्लैग मार्च किया हालांकि स्थिति अब सामान्य है उपद्रवियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।CCTV फुटेज के जरिए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।आरोपियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।