Bhool Chuk Maaf Box Office Day 17: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और पहले सप्ताह में अच्छी कमाई की। लेकिन अब फिल्म की रफ्तार थमती नजर आ रही है।
Read More: Pooja Banerjee Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं पूजा बनर्जी…कुमकुम भाग्य फैंस के लिए खुशखबरी
सिनेमाघरों में पहले बनी दर्शकों की पसंद
फिल्म का यूनिक कॉन्सेप्ट और दमदार अभिनय दर्शकों को खूब भाया। यही कारण था कि शुरुआती हफ्ते में यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बन गई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी को काफी सराहना मिली। फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 27.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया था।
17वें दिन की कमाई सिर्फ 0.13 करोड़ रुपये
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल चूक माफ’ ने अपने 17वें दिन सिर्फ 0.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब 68.19 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। शुरुआती सफलता के बाद अब फिल्म की कमाई लाखों में सिमटती दिख रही है, जो निर्माताओं के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।
हाउसफुल 5 की रिलीज से ‘भूल चूक माफ’ पर पड़ा असर
फिल्म की गिरती कमाई का एक बड़ा कारण अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की रिलीज को माना जा रहा है। हाउसफुल जैसी बड़ी फ्रैंचाइज़ी के सामने ‘भूल चूक माफ’ दर्शकों का ध्यान नहीं खींच पा रही है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे सप्ताहांत तक कुछ हद तक पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं।
देखिए दिन-प्रतिदिन का कलेक्शन
फिल्म ने पहले हफ्ते में 43.19 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में लगभग 21 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई तेजी से घटी:
- Day 1: ₹7 करोड़
- Day 2: ₹9 करोड़
- Day 3: ₹11.25 करोड़
- Day 4: ₹4.52 करोड़
- Day 5: ₹4.79 करोड़
- Day 6: ₹3.25 करोड़
- Day 7: ₹3.38 करोड़
- Day 8: ₹3.24 करोड़
- Day 9: ₹5.25 करोड़
- Day 10: ₹6.35 करोड़
- Day 11: ₹2.2 करोड़
- Day 12: ₹2.2 करोड़
- Day 13: ₹1.75 करोड़
- Day 14: ₹1.67 करोड़
- Day 15: ₹0.01 करोड़
- Day 16: ₹0.99 करोड़
- Day 17: ₹0.13 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर अब खत्म हो रहा ‘भूल चूक माफ’ का जादू
शानदार ओपनिंग के बावजूद ‘भूल चूक माफ’ की कमाई अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचती दिख रही है। जहां शुरुआती सप्ताह में फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े, वहीं अब यह हाउसफुल 5 जैसी बड़ी फिल्मों के मुकाबले पीछे छूटती नजर आ रही है। फिल्म ने 17 दिनों में 68.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, लेकिन अब इसमें बड़ी बढ़त की उम्मीद कम ही बची है।

