Bhopal Indore Expressway: इंदौर से भोपाल तक का 4 से 6 घंटे का सफर जल्द ही अब सिमट कर महज़ डेढ़ से दो घंटे का बनने वाला है। मध्य प्रदेश सरकार ने दोनों शहरों के लिए एक नई पहल लागू की है, जिसके चलते यहां हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर बनने जा रहा है। इस कॉरिडोर के बनने से 45 से 50 किलोमीटर की दूरी कम होगी और लोगों के लिए यात्रा करना काफी आसान भी हो जाएगा।
Read more: ITR Date Extension: रात में बढ़ाई गई डेडलाइन की अफवाह पर आयकर विभाग ने दिया जवाब….
जानें कौन कर रहा इस पहल की शुरुआत?
आपको बता दें कि, इंदौर और भोपाल के बीच बनने वाली हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर रोड के पहल की शुरुआत नेशनल बोर्ड हाइवे आथॉरिटी ऑफ इंडिया( NHAI) करेगी। इसके साथ ही इसकी मंजूरी के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय को अलाइनमेंट डीपीआर भेज दिया गया है, जल्द ही काम की शुरुआत कर दी जाएगी।
Read more: Hyderabad Rain: हैदराबाद में भारी बारिश का कहर, दो लोग नाले में बहे, सर्च ऑपरेशन जारी
हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर के क्या-क्या होंगे फायदे…

बताते चलें कि, भोपाल से इंदौर तक यात्रियों को सफर करने के लिए अपना 4 से 6 घंटे लगाने पड़ते हैं। ऐसे में इस पहल सिर्फ डेढ़ से 2 घंटे लगेंगे जिससे की सीधे-सीधे 3 घंटे की बचत होगी। इसके अलावा अभी फिलहाल लोगों को काफी ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। ज्यादा मोड़ पर घुमाव के कारण एक्सीडेंट ज्यादा होते थे जिसमें की अब कमी आएगी।
Read more: Bigg Boss 19: पूरे सीजन के लिए दो कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, जानें बिग बॉस की सजा की वजह…
इस रोड के बारे में सबसे ज्यादा क्या है खास…
- भोपाल-इंदौर हाईस्पीड एक्सप्रेस-वे विशेष होगा, जिस पर यात्रा का अनुभव तेज और सुगम होगा।
- इस एक्सप्रेस-वे पर ढाबे, रेस्टोरेंट या पेट्रोल पंप नहीं होंगे, जिससे समय की बचत होगी।
- जानवरों के सुरक्षित आवागमन के लिए अंडरपास और एनिमल ब्रिज बनाए जाएंगे।
- पूरे कॉरिडोर में कोई टोल नाका नहीं होगा, यानी बिना रुके सफर किया जा सकेगा।
- कस्बों और गांवों की ओर जाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे।
- एक्सप्रेस-वे की ऊँचाई जमीन से लगभग 5 फीट ऊपर होगी।

