भूपेश बघेल ने दिया महाविद्यालयों मे पढ़ने वाले छात्रों को तोहफा, निःशुल्क बस सेवा की घोषणा

Sharad Chaurasia
Highlights
  • निःशुल्क बस सेवा

Chhattisgrah: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाली सरकार ने प्रदेश में ” शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने ” की घोषणा पर राज्य शासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कॉलेज के छात्रों के लिए इस सुविधा का ऐलान किया था। जिसके बाद अब इस घोषणा को लेकर कॉलेजों के प्राचार्यों से जानकारी मांगी जा रही है।

announcement of free bus service

शासकीय कॉलेज को लिखा गया पत्र

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा ने इस घोषणा क्रियान्वयन के संबध मे सभी शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसमें सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों की जानकारी मांगी गई है। इस योजना के तहत जिन छात्रों को फ्री बस सेवा का लाभ लेना चाहते है । उन छात्रों को सरकार द्वारा मांगी गई जानकारी को देना होगा। इसके लिए बकायदा निर्धारित फांर्मेट में जानकारी मांगी गई है। सरकार द्वारा मांगी गई छात्रों की जानकारी में ट्रैवलर्स का नाम , बस रुट , महाविद्यालयों के करीबी बस स्टॉप और विद्यार्थियों के घर से कॉलेज की दूरी संबंधित जानकारी देनी होगी। महाविद्यालयों के प्राचार्याों को उक्त जानकारी 28 अगस्त तक विभाग भेजने को कहा गया है।

read more: ITR ने उठाया बड़ा कदम…

स्वतंत्रता दिवस पर की थी घोषणा

announced on independence day

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्र दिवस (15 अगस्त 2023) को प्रदेश के ” शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने ” घोषणा की। जिस पर अमल करते हुए प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से छात्रों से संबंधित डेटा मांगे जा रहे है। प्रदेश में 28 अगस्त तक डेटा आने के बाद सितंबर माह से छात्रों को निशुल्क बस फ्री योजना का लाभ मिलने लगेगी।

read more: एल्विश ने किया System हैंग, रचा एक और इतिहास…

इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फ्री कोचिंग की घोषणा भी की है। प्रदेश के दूर- दराज इलाकों में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 11वीं व 12वीं के छात्र भी इंजीनियरिंग व मेडिकल की कॉम्पिटिटिव एग्जाम की बेहतर तैयारी कर सके। इसके लिए मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल देश के बड़ी कोचिंग संस्थाओं से फ्री ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था करने की घोषणा की थी। इसके लिए सभी विकासखंड मुख्यालयों में छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version