Chhattisgarh में बड़ा हादसा,खदान में गिरी बस,14 लोगों की गई जान..

Mona Jha

Chhattisgarh Durg Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।जहां एक बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये घमना मंगलवार रात की है। यहां ड्यूटी से लौटते समय कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिर गई। बस में केडिया डिस्टलरी फैक्ट्री के करीब 40 कर्मचारी सवार थे। बस खाई में गिरने से अब तक 14 लोगों की जान चली गई।इस घटना की जानकारी लगते ही रेस्क्यू टीम तुरतं मौके पर पहुंची और राहत और बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया।देर रात तक बचाव अभियान चलता रहा।

Read more : दिल्ली HC से केजरीवाल को झटका,गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका की खारिज

14 लोगों की जान गई

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है, इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा देर रात घायलों से मिलने रायपुर एम्स पहुंचे, उन्होंने कहा कि-” इस हादसे की गंभीरता से दंडाधिकारी जांच कराई जाएगी, वहीं घायलों ने डिप्टी सीएम को बताया कि खाई में गिरने वाली बस की एक भी लाइट नहीं जल रही थी, वहीं रास्ते के दोनों तरफ गड्ढा था, बता दें कि 15 घायलों का इलाज रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।”

Read more : अरुणाचल प्रदेश में चीन की दखलंदाजी पर रक्षा मंत्री का कड़ा रुख कहा,’अगर सम्मान को ठेस पहुंची तो भारत…..’

PM मोदी ने दुख जताया

PM मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ‘एक्स’ पर कहा, -”छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है, इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं, इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं,राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

Read more : दिल्ली HC से केजरीवाल को मिला झटका,तो इन नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया..

बस अचानक नियंत्रण होकर 40 फुट गहरे में गिरी

मजदूरों से भरी बस खादान में गिरने से यह भीषण हादसा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि-” यह घटना मंगलवार रात साढ़े आठ बजे की है, खपरी गांव के पास पहुंची बस अचानक नियंत्रण होकर 40 फुट गहरे मुरम खदान में गिर गई, पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया, खदान से बस को निकालने की भी कोशिश जारी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version