Congress Kerala Action: कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए विवादास्पद पोस्ट ‘B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार’ को लेकर भारी राजनीतिक भूचाल आया है। पोस्ट में बीड़ी और बिहार को जोड़ने पर देशभर में नाराजगी जताई गई, खासकर बिहार के राजनीतिक दलों और नेताओं ने इसे अपमानजनक करार दिया। विवाद बढ़ता देख केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया सेल को भंग कर दिया है और जल्द ही नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की है।
केरल कांग्रेस का त्वरित एक्शन
केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने प्रेस को बताया कि सोशल मीडिया टीम के हैंडल एडमिन ने खेद व्यक्त किया है और कहा है कि यह पोस्ट पार्टी की आधिकारिक सोच को नहीं दर्शाती। उन्होंने कहा “कांग्रेस पार्टी ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती जो देश के किसी भी राज्य या नागरिक की गरिमा को ठेस पहुंचाए। सोशल मीडिया सेल को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है और इसका पुनर्गठन किया जाएगा।”
Dear @INCIndia @RahulGandhi @priyankagandhi this is how your @INCKerala think about Bihar?@RahulGandhi you were the MP from Kerala in 2019 and currently @priyankagandhi is the MP from Wayanad, Kerala and this is how the Kerala Congress thinks about Bihar?
A few days ago you… pic.twitter.com/U00wSUSsGY
— Dr Nishant Ranjan (@DrRanjanNishant) September 5, 2025
विवादित पोस्ट पर दी गई सफाई
विवादास्पद पोस्ट में कहा गया था कि “B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार”, जिसे कई लोगों ने बिहार राज्य और उसके लोगों के प्रति अपमानजनक और वर्गवादी मानसिकता से प्रेरित माना। हालांकि, केरल कांग्रेस ने सफाई में कहा कि पोस्ट का उद्देश्य तंबाकू उत्पादों पर केंद्र सरकार की जीएसटी नीतियों की आलोचना करना था।
पोस्ट में एक ग्राफिक साझा किया गया था जिसमें दिखाया गया कि बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया, जबकि सिगरेट पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया। केरल कांग्रेस के अनुसार, यह पोस्ट नीति विरोधी रुख दिखाने के लिए बनाई गई थी, न कि किसी राज्य विशेष को निशाना बनाने के लिए।
तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रिया
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पोस्ट को “घोर आपत्तिजनक” बताया और कांग्रेस से औपचारिक माफी की मांग की। तेजस्वी ने कहा, “बिहार को बीड़ी से जोड़ना न केवल अपमान है, बल्कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं थी। यह पोस्ट बिहार की जनता का अपमान है।”विपक्षी गठबंधन INDIA के अन्य दलों ने भी इस पर चिंता जताई और कांग्रेस नेतृत्व से स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
कांग्रेस के लिए छवि सुधार की चुनौती
इस विवाद ने कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया नीति और नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासतौर पर ऐसे समय में जब पार्टी विपक्षी एकता और क्षेत्रीय सम्मान की बात करती है, इस तरह की गलती उसकी रणनीति को कमजोर कर सकती है।
‘B फॉर बीड़ी, B फॉर बिहार’ जैसे पोस्ट ने ना सिर्फ कांग्रेस की सोशल मीडिया रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि उसे राजनीतिक और सामाजिक रूप से भी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि केरल कांग्रेस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर सोशल मीडिया टीम को भंग करना एक जिम्मेदार कदम माना जा सकता है, लेकिन अब पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता से स्पष्ट माफी मांगे और भविष्य में ऐसी संवेदनशीलताओं का सम्मान करे।
