आतंकी संगठन ISIS की साजिश पर NIA का बड़ा एक्शन, देश भर में की ताबड़तोड़ छापेमारी

Sharad Chaurasia

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। एनआईए ने शनिवार को कर्नाटक- महाराष्ट्र समेत देश भर मे 44 से अधिक स्थानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 41 ठिकानों पर रेड पड़ी है। जिसमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर, पुणे-मीरा भायांदर शामिल है। इसके अलावा कर्नाटक में भी छापेमारी चल रही है। एनआईए (NIA) द्वारा छापेमारी में कुल 41 स्थानों में से एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली गई।

Read More: प्याज की बढ़ी मांग और कीमत तो इतने दिनों के लिए लगा निर्यात पर प्रतिबंध…

11 और 12 दिसंबर को राष्ट्रपति का लखनऊ दौरा | डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल ||

Read More: ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट एक बार फिर मोदी का जलवा कायम…

भारत में अशांति फैला रहा ISIS

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तान मिलकर भारत में दंगा- फसाद कराकर अशांति फैलाने की कोशिश लगातार करते आ रहे है। गौरतलब है कि आईएसआईएस संगठन सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपना नेटवर्क भारत में फैला रखा है। आंतकवादी संगठन सोशल मीडिया पर धर्म के नाम पर गुमराह कर युवाओ को ISIS संगठन से जोडता है। आईएसआईएस संगठन से जुड़ने के बाद युवाओं को कड़ा प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया जाता है। ट्रेनिंग के दौरान जुड़ने वाले लोगो को हथियार चलाना, पुलिस से बचना, और कई तरह- तरह की ट्रेनिंग देने का काम किया जाता है। बता दें कि देश के अंदर इस्लामिक स्टेट का मॉड्यूल बीते दिनों एजेंसियों ने एक्सपोज किया था, जिसे तोड़ने में एजेंसी लगातार लगी हुई है। बीते दिनों भी एनआईए ने दिल्ली में भी छापेमारी की थी। उस दौरान ये खुलासा हुआ था कि देश के दिल्ली में तीन इस्लामिक स्टेट आतंकी छिपे हुए थे।

NIA ने 13 लोगो को किया गिरफ्तार

शनिवार यानी आज सुबह- सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आंतकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के एजेंटो को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक में छापेमारी की है। एनआईए ने देश भर मे 44 से अधिक जगहो छापेमारी शुरु की है। एजेंसी ने छापेमारी के दौरान आईएसआईएस संगठन से जुड़े महाराष्ट्र से 13 लोगो को गिरफ्तार कर किया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र- कर्नाटक के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर इन स्थानों पर छापेमारी तेजी से शुरु की।

क्या है मामला?

एनआईए (NIA) एजेंसी ने जिस केस में छापेमारी की है, वह आईएसआईएस की विचारधारा फैलाने से जुड़ी है। यह मामला आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों द्वारा भारत के अंदर रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिन्होंने अल- कायदा और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आंतकवादी संगठनों की हिंसक चरमपंथी विचारधारा फैलाने का प्रण लिया था और एक आंतकवादी गिरोह बनाया था। हॉल ही में एनआईए जांच एजेंसी ने एक आईएसआईएस से जुडे आरोपी और उसके कुछ साथियों को गिफ्तार किया था, जिस पर इस्लामिक संगठन का कट्टर विचारधारा फैलाने और भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए आंतकवादी संगठन बनाने का आरोप था। इसके लिए धार्मिक कक्षाएं चलाने के अलावा समान विचारधारा वाले युवाओं को अपने साथ शामिल किया था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version