UP Police Paper Leak मामले में STF का बड़ा एक्शन,नीरज यादव को किया गिरफ्तार

Aanchal Singh

UP Police Paper Leak : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर लगातार बवाल हो रहा था. सोशल मीडिया पर हर दिन अभ्यार्थी पेपर लीक पर प्रदेश की योगी सरकार से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड(UPPRPB) ने अभ्यार्थियों से पेपर लीक की शिकायतों पर सबूत के साथ आपत्तियां मांगे थे. इसके बाद बोर्ड को अब तक लगभग 1500 प्रत्यावेदन मिले हैं.वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए योगी सरकार ने पेपर को रद्द कर दोबारा भर्ती परीक्षा कराने की मांग को स्वीकार कर लिया है.

Read More: Morena Crime: संतान की चाहत में पति बना हैवान,पत्नी के साथ कराई घिनौनी हरकत…सुन कर दंग रह जाएंगे

व्हाट्सएप के जरिए सवालों का जवाब शेयर किया

इसी कड़ी में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. यूपी एसटीएफ ने बलिया के रहने वाले नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि नीरज यादव ने व्हाट्सएप के जरिए सारे सवालों का जवाब शेयर किया था. एसटीएफ को एक और आरोपी की तलाश है, जो कि मथुरा का रहने वाला है. बता दें कि बीते शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि पेपर लीक मामले की जांच कराई जाएगी.

CM Yogi ने किया पोस्ट..

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया है,यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता,युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे.ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.

सीएम योगी ने लिया बड़ा निर्णय

युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है.यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को निरस्त कर दिया गया है.सीएम ने कहा है कि, 6 महीने के अंदर ही परीक्षा पूर्ण शुचिता के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा,परीक्षा पेपर लीक करने में जो शामिल हैं वो सभी एसटीएफ की रडार में हैं,परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वालों में शामिल अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Read More: शादी के बाद Rakul Preet ने पूरी की पहली रसोई की रस्म, Instagram पर तस्वीर शेयर की स्टोरी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version