BLA Attack On Pak Army: बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने बलूचिस्तान के एक तिहाई हिस्से पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। संगठन ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना अपनी कई चौकियों को छोड़कर भाग चुकी है। BLA ने अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगे इलाकों पर कब्जा कर लेने की बात कही है। इस दावे के बाद पाकिस्तान के कई इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
पाक सेना के ठिकानों पर छह हमले
BLA की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकों ने मस्तूंग और लाखी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगियों पर छह अलग-अलग हमले किए। इन हमलों में रिमोट कंट्रोल IED और अन्य विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। BLA ने सेना की खुफिया और कम्युनिकेशन टावर को भी निशाना बनाया है, जिससे सैन्य संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है।
तड़के 4 बजे हुआ हमला, कई सैनिक मारे गए
आपको बता दे कि गुरुवार सुबह तड़के करीब 4 बजे, BLA ने जमरान के ढांग क्षेत्र में पाकिस्तान की बम निष्क्रिय दस्ते (BDS) पर हमला किया। इस हमले में BLA के मुताबिक एक पाकिस्तानी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। संगठन ने बताया कि उनके लड़ाकों ने कई ग्रेनेड हमले भी किए, जिनमें कई सैनिक मारे गए। बलोच मजदूर संगठनों ने भी स्थानीय जनता को सेना के साथ सहयोग से बचने की चेतावनी दी है।
क्वेटा में सेना के मुख्यालय पर भी हमला
सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर मुख्यालय को भी हथियारबंद लोगों ने निशाना बनाया था। क्वेटा के जंगल बाग क्षेत्र के कंबरानी रोड स्थित चेक पोस्ट पर हमला किया गया, जहां पाकिस्तानी सेना के कैप्टन सफर खान की चेक पोस्ट को निशाना बनाकर विस्फोट और फिर गोलीबारी की गई।
भारत ने भी दिया करारा जवाब
उधर पाकिस्तान ने 8 मई, 2025 की रात जम्मू, उधमपुर, पठानकोट जैसे भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इसके तुरंत बाद भारत ने लाहौर और कराची में जवाबी सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि आतंकी गतिविधियों और सैन्य उकसावे का कड़ा जवाब दिया जाएगा।
Rea More: India Pakistan War: INS विक्रांत से कराची पर भारत का भीषण हमला, पाकिस्तान में भारी तबाही

