मुजफ्फरपुर में मादक पदार्थ के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

Aanchal Singh

मुजफ्फरपुर संवाददाता- Rupesh Kumar

Bihar: मुजफ्फरपुर से देश के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थ की तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। गायघाट और नगर थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छाता बाजार और पंकज मार्केट रोड स्थित गोदाम से अफीम का सूखा फल व फूल जब्त किया है। जब्त माल करोड़ों का बताया जा रहा है।

Read more: विश्वविद्यालय की मांग को लेकर जिले में धधक रही क्रान्ति की ज्वाला

ट्रक को पुलिस ने गायघाट में पकड़ा

मधुबनी की ओर से आ रहे अफीम का फल व फूल लदे ट्रक को पुलिस ने गायघाट में पकड़ा। चालक से पूछताछ में पता चला कि मुजफ्फरपुर के व्यवसायी ने माल मंगवाया है। इसके बाद पुलिस ने छाता बाजार और पंकज मार्केट रोड में नवीनचंद लाल व प्रदीप राज के गोदाम में छापेमारी की। चार गोदाम से 35 बोरा अफीम का फल व फूल जब्त किया गया।

दो बोरा अफीम की भूसी भी मिली। एक ड्रम में बारूद जैसा काला पाउडर भी मिला। आशंका है कि नेपाल या गया जिले से यहां लाया गया था। मुजफ्फरपुर में स्टॉक कर इसे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि शहरों में भेजा जाता है। अफीम के सूखे फल व फूल का उपयोग नशे के लिए होता है।

Read more: चार अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार

छाता बाजार का धंधेबाज फरार

इसे पाउडर बनाकर बेचा जाता है। गायघाट में ट्रक जब्त होने के साथ ही छाता बाजार का धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस उसके घर से बरामद अफीम के फल-फूल को लेकर कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया कि गया में मादक पदार्थ तस्कर स्थानीय लोगों से मिलकर अफीम की खेती कराते हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान से नेपाल के रास्ते मधुबनी बॉर्डर पार कराकर भी अफीम मंगाई जा रही है। पूरे नेटवर्क की कड़ी दर कड़ी पुलिस मिला रही है। अफीम के धंधेबाजों ने पुलिस को किसी तरह का कोई कागजात नहीं दिखाया है।

अफीम फल के सौदागर को रिमांड पर ले गई। हरियाणा पुलिस बालूघाट से हरियाणा के अंबाला पुलिस द्वारा पकड़े गए अफीम फल के सौदागर विनोद कुमार सहनी को कोर्ट में प्रस्तुत कर शनिवार को ट्रांजिट रिमांड लिया गया। अंबाला पुलिस 48 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर विनोद को साथ ले गई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version