Bigg Boss 19:‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें दोस्ती रोमांस और थोड़े बहुत फ्रैंक्स के शानदार सीन्स देखने को मिले। इस एपिसोड में अभिषेक बजाज को कप्तान के रूप में सेलेक्ट किया गया है, इसके साथ ही एपिसोड में नीलम गिरी के मस्ती की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं।
अभिषेक बजाज बने घर के नए कप्तान

एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई जिसमें अभिषेक बजाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए घर के नए कैप्टन के रूप में सेलेक्ट किया गया। कप्तान बनने के बाद उनके बर्ताव में बदलाव देखने को मिला, जिसे देखकर बाकी घरवालें हैरान हो गए, लेकिन उनकी जमकर तारीफ भी की। खासकर महिला कंटेस्टेंट्स ने अभिषेक की पर्सनैलिटी को खूब सराहा।
Read more: Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला आज, जानें लाइव स्ट्रीमिंग और मैच का समय…
अमाल मलिक और नीलम गिरी की दोस्ती

कैप्टन की कुर्सी छोड़ने के बाद अमाल मलिक घरवालों के साथ और घुल-मिल गए। इसी बीच, नीलम गिरी ने जिशान से कहा कि वह अमाल के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में फ्रैंक करने वाली हैं। हालांकि, तान्या और जिशान को शक था कि नीलम कहीं सच में अमाल को पसंद तो नहीं करने लगी हैं।
बाद में नीलम को अमाल के पास जाते और उनके साथ समय बिताते देखा गया। यहां तक कि उन्होंने एक्सरसाइज करते वक्त भी अमाल को फ्लर्ट करने की कोशिश की। घरवालों ने इसे नीलम की मस्ती मानने से ज्यादा उनके छिपे अट्रैक्शन को देखा।
अभिषेक और अश्नूर की खास केमिस्ट्री
एपिसोड का एक और दिलचस्प पहलू अभिषेक और अश्नूर की बढ़ती नज़दीकियां रहीं। दोनों के बीच बातचीत, हंसी-मज़ाक और क्लोज मोमेंट्स ने घरवालों का ध्यान खींचा। घरवालों ने जब अश्नूर से पूछा कि वह अभिषेक के साथ डेटिंग क्यों नहीं कर रही हैं, तो उन्होंने साफ कहा— “हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और हमारी दोस्ती बेस्ट फ्रेंड्स वाली है।”
हालांकि, देर रात जब अश्नूर मेकअप करके आईं तो अभिषेक उन्हें बार-बार खूबसूरत कहते दिखे। दोनों के बीच हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग ने घरवालों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं ये दोस्ती आगे तो नहीं बढ़ रही।
Read more: Deepika Padukone News: कल्कि 2 से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा
रोमांटिक रिश्ते में बदल सकती है दोस्ती?
अश्नूर के जवाब पर नेहल चुडासामा ने कहा कि कभी-कभी दोस्ती भी रोमांटिक रिश्ते में बदल सकती है। हालांकि, अश्नूर ने अपनी बात पर कायम रहते हुए कहा कि उनका रिश्ता सिर्फ और सिर्फ दोस्ती का है। अभिषेक ने भी इसे मान लिया, लेकिन उनके क्लोज मोमेंट्स ने दर्शकों के बीच उत्सुकता जरूर बढ़ा दी।

