Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। हालिया एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया को दिलचस्प बनाने के लिए घर को ‘भूत बंगले’ में तब्दील कर दिया गया। इस टास्क के दौरान जहां घरवालों की परफॉर्मेंस पर फोकस था, वहीं दर्शकों की नजरें एक और विवाद पर टिक गईं और वह था शहबाज बदेशा का एल्विश यादव पर सीधा हमला।
Read More: Kantara Chapter 1 BO Day 6: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी ब्लॉकबस्टर, 300 करोड़ क्लब के करीब
शहनाज गिल के भाई शहबाज ने निकाली भड़ास
आपको बता दे कि, शहबाज बदेशा शहनाज गिल के भाई हैं. उन्होंने बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी। उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में खुलेआम बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव पर नाराजगी जाहिर की। शहबाज ने कैमरे के सामने कहा, “एल्विश हमारे घर आता था, हमने उसकी बहुत सेवा की, यहां तक कि उसे डिजाइनर कपड़े तक दिए। लेकिन इसके बाद भी उसने बाहर मृदुल को सपोर्ट किया, जबकि मेरी बहन शहनाज ने दोनों को सपोर्ट किया था।”
शहबाज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि एल्विश ने मृदुल तिवारी के लिए वीडियो बनाकर वोटिंग की अपील की और कहा कि मृदुल को एकतरफा जीत दिलाओ।शहबाज ने तीखा बयान देते हुए कहा “अब जब मैं घर के अंदर हूं, तो शायद एल्विश को ये चुभ रहा है”।
बिग बॉस में पहले भी मृदुल बन चुके हैं एंट्री विनर
बता दें कि शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच पहले बाहर जनता के वोट से मुकाबला हुआ था, जिसमें मृदुल ने जीत हासिल की और प्रीमियर एपिसोड में शो में एंट्री पाई थी। इसके बाद शहबाज कुछ दिन बाद वाइल्डकार्ड के तौर पर घर में दाखिल हुए। इसी पृष्ठभूमि को लेकर अब घर में एल्विश के प्रति नाराजगी सामने आई है।
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
शहबाज का एल्विश पर भड़ास निकालने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस इस बयानबाज़ी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स शहबाज को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ उन्हें पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं।
वीकेंड का वार में नजर आए थे एल्विश यादव
हाल ही में वीकेंड का वार में एल्विश यादव शो में आए थे, जहां उन्होंने घरवालों के साथ गेम्स खेले और ऑडियंस को इंटरटेन किया। लेकिन उनके बाहर जाते ही शहबाज ने एल्विश को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड का वार में इस मुद्दे पर चर्चा होती है या नहीं।
क्या एल्विश देंगे जवाब? दर्शकों को इंतजार
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि एल्विश यादव इस आरोप का क्या जवाब देंगे। क्या वो सोशल मीडिया पर शहबाज के आरोपों का खंडन करेंगे या यह मुद्दा यहीं खत्म हो जाएगा? साथ ही, शो में इसका क्या असर पड़ेगा, ये भी देखना दिलचस्प होगा। बिग बॉस 19 में जहां टास्क और नॉमिनेशन से शो में मज़ा बना हुआ है, वहीं शहबाज और एल्विश के बीच चल रही ज़ुबानी जंग ने दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। अब देखना है कि आने वाले एपिसोड्स में यह टकराव क्या नया मोड़ लेता है।
