Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 7 दिसंबर को होने जा रहा है। महीनों तक चले इस रोमांचक सफर का आज आखिरी पड़ाव है और शो को आखिरकार उसका विनर मिल जाएगा। इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे में से किसी एक के सिर पर आज ट्रॉफी सजेगी।
Bigg Boss 19: मुश्किल बचपन से बिग बॉस 19 तक, प्रणित मोरे का करियर सफर
फैंस की बढ़ती उत्सुकता

जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में जुटा है। 106 दिनों की लंबी जर्नी के बाद आज फाइनलिस्ट्स बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगे और शो को उसका विजेता मिलेगा।
टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी
फिनाले से पहले के एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाए गए। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज की खूब चर्चा हो रही है और दर्शक कंटेस्टेंट्स की मेहनत और संघर्ष की तारीफ कर रहे हैं। इस सीजन की खासियत यह रही कि अब तक यह तय करना मुश्किल है कि विजेता कौन होगा। सभी फाइनलिस्ट्स ने अपनी-अपनी मजबूत जर्नी के दम पर फिनाले तक जगह बनाई है।
कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले
आज रात बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शानदार परफॉर्मेंस के साथ आयोजित होगा। शो के एक्स कंटेस्टेंट्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे। दर्शक इस ग्रैंड फिनाले को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर यह फिनाले कलर्स चैनल पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा। इसी दौरान यह खुलासा होगा कि आखिर बिग बॉस 19 की चमचमाती ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होगी।
वोटिंग प्रक्रिया
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए दर्शक ऑनलाइन वोटिंग कर सकते हैं। इसके लिए जियोहॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से रजिस्टर और लॉगिन करें। इसके बाद बिग बॉस 19 सर्च करके “वोट नाओ” पर क्लिक करें। स्क्रीन पर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें दिखाई देंगी और आप अपने फेवरेट को वोट दे सकेंगे।
वोटिंग लिमिट और टॉप 2 का चुनाव
दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को अधिकतम 99 वोट्स तक दे सकते हैं। वहीं जब टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की घोषणा होगी, उसके बाद 10-15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स दोबारा खोली जाएंगी। इस दौरान दर्शक अपने फेवरेट फाइनलिस्ट को अतिरिक्त वोट देकर विजेता बनाने में योगदान कर सकते हैं।
₹60 करोड़ पर उठा पर्दा: प्रिया सचदेव ने दिखाए सबूत, बताई हर लेन-देन की कहानी
