Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को प्रसारित होगा, और दर्शकों के बीच सस्पेंस लगातार बढ़ रहा है। टॉप कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और फिनाले टिकट हासिल किया। शो के अंत के इतने करीब पहुंचकर भी मालती चाहर का बाहर होना फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा।
Bigg Boss 19: स्टैंड-अप की दुनिया में शहबाज बदेशा! ‘डब्बू’ मलिक को ही कर दिया रोस्ट
मालती चाहर फिनाले से पहले एविक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, फिनाले से सिर्फ एक सप्ताह पहले मालती चाहर की एविक्शन ने शो में नया मोड़ ला दिया। घर से बाहर आने के बाद मालती लगातार मीडिया से बातचीत कर रही हैं और शो से जुड़े कई अनुभव साझा कर रही हैं। विशेषकर उन्होंने अपने और साथी कंटेस्टेंट अमाल मलिक के रिश्ते पर उठते सवालों को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
क्या मालती और अमाल पहले से डेट कर चुके थे?
शो में मालती और अमाल की बातचीत और नजदीकी ने दर्शकों के बीच यह चर्चा तेज कर दी थी कि दोनों पहले से एक-दूसरे को डेट कर चुके हो सकते हैं। बिग बॉस फॉलोअर्स और सोशल मीडिया पर कई हफ्तों से यही सवाल था — क्या मालती और अमाल रिलेशनशिप में थे? इसी प्रश्न पर अब मालती चाहर ने प्रतिक्रिया देते हुए सारी अटकलों का अंत कर दिया।
Bigg Boss 19: राम-राम’ पर हंसी, तान्या ने क्यों खोया आपा? मीडिया राउंड का सबसे बड़ा विवाद
मालती का बड़ा खुलासा
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मालती ने कहा— “मैं शो में भी यही कह रही थी कि हम बस तीन महीने पहले मिले थे। इतने कम समय में कोई गर्लफ्रेंड कैसे बन सकती है? अभी तो पहचान का ही फेज था। उन्होंने साफ कहा कि वह और अमाल बस एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन रिश्ता इतना आगे नहीं बढ़ा कि उसे डेटिंग कहा जा सके। मालती ने हंसते हुए कहा कि वह खुद कभी इतने कम समय में किसी से रिलेशन नहीं बनातीं और इस मामले में वह बेहद स्पष्ट सोच रखती हैं।
बिग बॉस बाहर आने के बाद मालती खुलकर रख रहीं अपनी राय
शो से बाहर आने के बाद मालती चाहर अब कई मुद्दों पर अपनी आवाज़ और मत व्यक्त कर रही हैं। उन्होंने कुनिका द्वारा लेस्बियन टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसे उन्होंने अनुचित और असंवेदनशील बताया। मालती के खुलासों ने फिनाले से पहले शो में फिर से चर्चा और बहस को हवा दे दी है। Bigg Boss 19 का अंत नज़दीक है और मालती के मीडिया बयान शो की चर्चा को और तीखा बना रहे हैं। वहीं अमाल मलिक से जुड़े सवालों पर उनकी सफाई ने सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।
