Bigg Boss 19: छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने लौट आया है। सलमान खान की मेजबानी में इस बार शो की शुरुआत एक धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर के साथ हुई, जिसमें कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली। लेकिन शो की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पहले ही दिन एक कंटेस्टेंट को घर से बाहर होना पड़ सकता है।
Read more :Throat Pain Relief: गले के खराश से हैं परेशान? तो अपना लें ये घरेलू उपाय…
एक कंटेस्टेंट का कटेगा टिकट
बिग बॉस के इस सीजन में पहले ही दिन एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि बिग बॉस सभी 16 कंटेस्टेंट्स को मीटिंग हॉल में बुलाते हैं और कहते हैं,”कुर्सियां 15 हैं और सदस्य 16। आप में से कोई एक ऐसा है जो इस घर में रहने लायक नहीं है।”इसके बाद बिग बॉस सभी से अनुरोध करते हैं कि वे आपसी सहमति से एक ऐसे सदस्य का नाम बताएं जिसे इस घर में नहीं रहना चाहिए। इसी फैसले के बाद एक कंटेस्टेंट का पहले ही दिन टिकट कट जाएगा।
मृदुल तिवारी पर बन रहा है निशाना
इस डिस्कशन के दौरान घर के सदस्यों में बहस और तकरार का माहौल बन गया। खासकर बशीर अली और मृदुल तिवारी के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली। वहीं, जानी-मानी एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने बशीर अली का समर्थन किया और मृदुल को टोका कि वह लीडरशिप दिखाने की बजाय एक नाम बताएं।शो के माहौल को देखकर ऐसा लग रहा है कि मृदुल तिवारी इस एलिमिनेशन के सबसे बड़े टारगेट बन सकते हैं। हालांकि यह कहना अभी मुश्किल है कि वास्तव में कौन जाएगा, लेकिन अंदरूनी बातचीत और रवैये से यही संकेत मिल रहे हैं कि घरवालों की नजर मृदुल पर है।
जनता के वोट से आई थी मृदुल की एंट्री
गौरतलब है कि मृदुल तिवारी को शो में सीधे तौर पर जनता के वोटिंग के ज़रिए एंट्री मिली थी। उन्होंने शहबाज बादशाह को पछाड़कर जनता की पसंद बनते हुए घर में जगह बनाई थी। ऐसे में अगर उन्हें पहले ही दिन बाहर जाना पड़े, तो यह फैंस के लिए भी बड़ा झटका होगा।
क्या होगा शो में आगे?
शो के पहले ही दिन इस तरह का बड़ा फैसला आना, यह साफ दर्शाता है कि बिग बॉस 19 में नियम सख्त हैं और ट्विस्ट्स भरपूर होंगे। इससे यह भी संकेत मिलता है कि इस बार घर में केवल वही टिक पाएंगे जो वाकई में दमदार, मनोरंजक और प्रभावशाली होंगे।आज रात के एपिसोड में इस सस्पेंस से पर्दा उठेगा कि आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट जो घर में रहने लायक नहीं समझा गया? और क्या वाकई मृदुल तिवारी होंगे पहले एलिमिनेशन के शिकार?
