Bigg Boss 19:बिग बॉस 19 में एंट्री करेगा ये इंटरनेशनल खिलाड़ी, इस दिन से शुरू होगा धमाका!

Mona Jha
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19:टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहा है। बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से होने जा रही है, और एक बार फिर सलमान खान इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे। हर सीजन की तरह इस बार भी शो में ट्विस्ट, टर्न और ढेर सारे ड्रामा देखने को मिलेगा।

Read more :Coolie Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस जर्नी में आई रूकावट, हिट या घाटे का सौदा?

इस बार घर में होगी विदेशी दस्तक

हर साल की तरह इस बार भी शो में एक ऐसा नाम शामिल हो रहा है जो इंटरनेशनल पहचान रखता है। खबरों के अनुसार, इस बार शो में एक फेमस इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) की एंट्री होने जा रही है। हालांकि वो सिर्फ गेस्ट कंटेस्टेंट के रूप में शो का हिस्सा होंगे और 7 से 10 दिन तक ही बिग बॉस हाउस में रुकेंगे।बता दें कि माइक टायसन का नाम सुनते ही स्पोर्ट्स फैंस में उत्साह बढ़ गया है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स ने उनकी एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Read more :Mahavatar Narsimha Box Office Day 27: बिना स्टारकास्ट, सिर्फ एनिमेशन… फिर भी 217 करोड़ का खेल, कैसे?

कौन हैं माइक टायसन?

माइक टायसन अमेरिका के मशहूर और दिग्गज हेवीवेट बॉक्सर रहे हैं। उन्हें “आयरन माइक” और “किड डायनामाइट” जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। वह अब तक के सबसे कम उम्र के WBC, WBA और IBF वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन रहे हैं। 20वीं सदी के सबसे खतरनाक और दमदार बॉक्सरों में उनकी गिनती होती है।

Read more :Kangana Ranaut: “अमित शाह पर फेंके गए पत्थर”… कंगना रनौत ने विपक्षी सांसदों पर लगाए बड़ा आरोप

बिग बॉस में इन सेलेब्रिटीज की हो सकती है एंट्री

  • गौरव खन्ना
  • अशनूर कौर
  • शहबाज बडेशा
  • हुनर हाली
  • आवेज दरबार
  • नगमा मिराजकर
  • अभिषेक बजाज
  • जीशान कादरी
  • बसीर अली
  • अपूर्वा मखीजा
  • पूरव झा
  • हालांकि अभी तक चैनल या मेकर्स की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है, लेकिन फैंस को इन चेहरों को बिग बॉस हाउस में देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।

Read more :Coolie Worldwide Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ ने ओपनिंग वीकेंड में धमाल मचाया, लेकिन सोमवार से कमाई में गिरावट

इस बार बिग बॉस 19 क्यों है खास?

  • इंटरनेशनल गेस्ट माइक टायसन की एंट्री
  • नए टास्क, नई थीम और दमदार कंटेस्टेंट्स
  • सलमान खान की दमदार होस्टिंग
  • और फैंस का भरपूर मनोरंजन
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version