Bigg Boss 19 Top 5 Contestants: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई है, जिसमें इस बार कई नामों ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस लिस्ट में नीलम गिरी, अमाल मलिक और कुनिका सदानंद जैसे कंटेस्टेंट्स की जगह नहीं बनी, जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिनकी मौजूदगी शायद दर्शकों को चौंका सकती है। आइए जानते हैं इस हफ्ते की टॉप 5 लिस्ट और किसे मिली कौन सी पोजीशन।
Read more: Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में देर रात भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले
टॉप 5 में पांचवें नंबर पर गौरव खन्ना

एक ट्विटर पेज द्वारा आयोजित वोटिंग के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस हफ्ते टॉप 5 में पांचवें नंबर पर गौरव खन्ना का नाम है। गौरव पहले की तुलना में ज्यादा सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन अभी भी वे घर के मुख्य खिलाड़ियों की लिस्ट में ज्यादा ऊपर नहीं आ पाए हैं। उनकी इस पोजीशन पर दर्शकों की राय मिली है।
चौथे नंबर पर अशनूर कौर

चौथे नंबर पर हैं अशनूर कौर, जो बीते हफ्ते हुए घर के सबसे बड़े झगड़े की मुख्य हिस्सा रही थीं। उनकी बेबाकी और बिना सोचे समझे किये गए फैसलों ने घर में काफी हलचल मचाई है। दर्शकों ने उन्हें इस पोजीशन पर रखा है, जो उनकी भूमिका को दर्शाता है।
Read more: Women’s World Cup 2025: भारत की शानदार जीत, पाकिस्तान को 88 रन से दी करारी शिकस्त…
तीसरे नंबर पर स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे
तीसरे नंबर पर हैं घर के स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे, जो लगातार अपनी जगह बनाए हुए हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और घर में अपनी छाप छोड़ने की कला ने उन्हें इस पोजीशन तक पहुंचाया है। प्रणित की मौजूदगी घर को हल्का-फुल्का और मनोरंजक बनाती है।
दूसरे नंबर पर बशीर अली
टॉप 5 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बशीर अली हैं। बशीर को इस शो का सबसे दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा है, जिन्होंने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी और घर के अंदर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। उनकी बेबाकी और संघर्ष की भावना ने दर्शकों का दिल जीता है।
Read more: West Bengal Floods: पश्चिम बंगाल में बाढ़ का कहर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई गंभीर चिंता
नंबर 1 पर अभिषेक बजाज

और इस हफ्ते टॉप 5 में नंबर 1 की पोजीशन पर हैं अभिषेक बजाज। भले ही वह अमाल मलिक या फरहाना के साथ विवादों में फंसे रहे हों, लेकिन घर के अंदर उनकी सक्रियता और खेल भावना को खूब सराहा गया है। अभिषेक की लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें इस पोजीशन पर पहुंचाया है।
लिस्ट से बाहर अमाल मलिक और कुनिका सदानंद

अमाल मलिक, जो अपनी बहसों और विवादों के लिए जाने जाते हैं, इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। शायद दर्शकों ने उनकी उन बातों को नकारा, जो वे उम्मीद कर रहे थे। वहीं, कुनिका सदानंद भी इस हफ्ते लिस्ट में नहीं हैं, हालांकि वह घर में लगातार अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं और कई बार हिट कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनी हैं।
नया वाइल्ड कार्ड एंट्री – मालती चहर

बीते वीकेंड वार में घर में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। दीपक चहर की बहन मालती चहर बिग बॉस हाउस में आई हैं, जिससे नए समीकरण बनने लगे हैं। अब देखना यह है कि मालती का आगमन घर के माहौल को कैसे प्रभावित करता है और वह किस तरह से खेल में अपना प्रभाव छोड़ती हैं।


