Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19′ का ‘वीकेंड का वार’ सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्ट किया। जिसके चलते इन्होंने कई कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते हुए शुरुआत की। इनमें बसीर अली, कुनिका सदानंद और नेहल चुड़ासमा शामिल हैं। उन्होंने हर कंटेस्टेंट की गलतियों को तंजिया अंदाज में सामने रखा और कई मामलों में सटीक बात भी कही। इस मौके पर फराह खान का फोकस केवल मनोरंजन पर नहीं था, बल्कि उन्होंने खेल और कंटेस्टेंट्स के बर्ताव पर भी ध्यान दिया।
Read more: Jharkhand Naxali Encounter : झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, इनामी नक्सली ढेर
बसीर अली को तंजिया अंदाज में सॉरी

बसीर अली की एक स्टेटमेंट, जिसमें उन्होंने खुद को “Shit Contestant” कहा था, फराह खान को नागवार गुज़री। उन्होंने कहा कि बिग बॉस हाउस में आने वाला कोई भी कंटेस्टेंट किसी से कम नहीं है। इस पर अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी बसीर को तंजिया अंदाज में जवाब दिया। बाद में फरा खान ने बसीर अली के साथ मिलकर उन्हें सॉरी भी कहा, जिससे माहौल हल्का हो गया।
नेहल पर वुमन कार्ड को लेकर बरसीं फराह

फराह खान ने नेहल चुड़ासमा पर वुमन कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ मामलों को बेवजह बड़ा मुद्दा बना दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान जो हुआ, वह केवल अमाल, नेहल और कुछ उपस्थित लोगों को ही पता है। फराह ने नेहल को समझाया कि उन्होंने अमाल को ऐसे हिट किया जहां करना सही नहीं था। हालांकि फराह ने यह भी कहा कि यह जानबूझकर नहीं हुआ था क्योंकि यह फिजिकल टास्क था। उन्होंने आगे कहा कि नेहल का बर्ताव फेमिनिज्म के मूल उद्देश्य के खिलाफ है और ऐसे व्यवहार फेमिनिज्म को 100 साल पीछे ले जाता है। नेहल ने जवाब में कहा कि इसका फेमिनिज्म से कोई लेना-देना नहीं है और उनके पास अपने पास्ट के कुछ ट्रॉमा हैं।
Read more: Ank Jyotish 2025: इन 4 लोगों को आज मिलेगी अच्छी खबर, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिष
अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने नीलम को फंसाया

वीकेंड का वार इस बार और भी रोमांचक हो गया जब अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3′ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे। दोनों ने नीलम गिरी को घेरते हुए उनसे पूछा कि तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद में उनकी दोस्त कौन हैं। नीलम ने बताया कि दोनों ही उनकी दोस्त हैं, लेकिन कुनिका अपनी गलतियों को नहीं मानती इसलिए थोड़ी अलग हैं। इसके बाद अक्षय और अरशद ने नीलम के साथ एक गेम खेला, जिसमें कुनिका और तान्या की दोस्ती और उनके हाउस में बर्ताव से जुड़े सवाल किए गए।
Read more: Hyderabad Murder: हैदराबाद में रियल एस्टेट बिजनेसमैन की सरेआम चाकू मारकर हत्या, आरोपित फरार
शो का मनोरंजन और नाटक
इस ‘वीकेंड का वार’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फराह खान की सटीक और कटाक्ष भरी टिप्पणियों ने शो को मजेदार और रोचक बना दिया। वहीं अक्षय-अरशद का नीलम के साथ गेम ने हाउस में दोस्ती और रणनीति का अलग ही रंग जोड़ दिया। इस हफ्ते का वीकेंड का वार न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि कंटेस्टेंट्स के व्यवहार और उनके बर्ताव पर सवाल उठाने वाला भी साबित हुआ।

