Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हमेशा दर्शकों के लिए रोमांचक और घरवालों के लिए चुनौतीपूर्ण होती है। इस बार शहनाज गिल के भाई शाहबाज गिल वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 19 में प्रवेश कर चुके हैं। उनकी एंट्री मस्ती-मजाक और नई ऊर्जा के साथ हुई, लेकिन इसके साथ ही घर में पहला बड़ा विवाद भी देखने को मिला।
Read More: Box Office Collection Day 5: द बंगाल फाइल्स की कमाई बढ़ी, बागी 4 कमजोर दिखी…जानें टोटल कलेक्शन
बसीर अली और अभिषेक के बीच झगड़ा
घर के अंदर अब तक कंटेस्टेंट केवल शब्दों के माध्यम से ही लड़ाई करते थे, लेकिन शाहबाज के आने के बाद पहली बार फिजिकल टकराव देखने को मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां बसीर अली और अभिषेक के बीच झगड़ा हुआ, वहीं दूसरी ओर मृदुल और शाहबाज के बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की तक की स्थिति बन गई।
मृदुल और शाहबाज की टकराहट का पहला इशारा
फैंस को अंदाजा पहले ही लग चुका था कि मृदुल और शाहबाज की केमिस्ट्री कुछ खास नहीं होगी। दोनों का पहला टकराव मंच पर देखा गया था, जिसमें शब्दों के बाण चलाए गए थे। अब घर में तीसरे दिन ही यह टकराव फिजिकल रूप ले चुका है।
कलर्स ने शेयर किया प्रोमो
कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में आज के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया। इसमें शाहबाज मजाक में मृदुल को कुछ कहते हैं, जिसे मृदुल बर्दाश्त नहीं कर पाते। शुरू में कहासुनी होती है और इसके बाद मृदुल बाहर आकर शाहबाज के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश करते हैं। शाहबाज ने उन्हें “ढक्कन” कहते हुए चेतावनी दी, “ऐसा दोबारा किया तो तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा।”
शाहबाज की हैंडलिंग को मिली तारीफ
शाहबाज जिस तरह से मृदुल को हैंडल कर रहे हैं, उसे दर्शकों ने सोशल मीडिया पर सराहा है। कई दर्शक मानते हैं कि शाहबाज के आने से मृदुल और एक्टिव हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब से शाहबाज घर में आया है, तब से मृदुल इनसिक्योर लगने लगे हैं।”
शो में बढ़ा ड्रामा और मनोरंजन
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “शाहबाज मृदुल को जगाने आए हैं, शाबाश। पहले दिन से ये रो रहा था।” एक और यूजर ने लिखा, “शाहबाज के आने से बिग बॉस में ज्यादा एंटरटेनमेंट आ गया है।” दर्शकों के अनुसार, शाहबाज की एंट्री ने शो में नई जान डाल दी है और घर के वातावरण को और रोमांचक बना दिया है।
