Bigg Boss OTT 3: मसाला, मजा और तीन कंटेस्टेंट की विदाई, शो का बढ़ता रोमांच और एविक्शन का सिलसिला

Aanchal Singh
bigg boss

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में इन दिनों मसाला और मजा दोनों अपने चरम पर हैं. शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, जिसका एलान अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने खुद किया था. फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स के एविक्शन का सिलसिला जारी है. बीते वीकेंड का वॉर एपिसोड में, एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट को घर से बाहर किया गया.हर रोज शो में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे शो और भी ज्यादा मतेजार होता जा रहा है.

Read More: Rajya Sabha सांसद को सिख फॉर जस्टिस से मिली धमकी,संसद भवन और लालकिला उड़ाने की दी धमकी

दीपक चौरसिया की भावुक विदाई

जर्नलिस्ट दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia), जो वरिष्ठ सदस्य के रूप में शो से जुड़े थे, पहले कंटेस्टेंट थे जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. पैर में चोट के कारण दीपक ज्यादातर समय बिस्तर पर रहते थे, लेकिन कई लोगों को लगता था कि वे मास्टरमाइंड गेम खेल रहे थे. जब अनिल कपूर ने दीपक का नाम लिया, तो ज्यादातर घरवाले भावुक हो गए. रणवीर शौरी, जिन्होंने दीपक को एक टास्क में नॉमिनेट किया था, उनसे माफी मांगते रहे. दीपक ने जाते-जाते सभी को गले लगाया और शुभकामनाएं दीं.

अदनान शेख और सना सुल्तान का एलिमिनेशन

दीपक चौरसिया के बाद, अदनान शेख और सना सुल्तान भी घर से बाहर हो गए। अदनान ने हाल ही में बिग बॉस में एंट्री की थी. एक एलिमिनेशन टास्क के दौरान, जिसमें कंटेस्टेंट्स को 13 मिनट की सही गिनती करनी थी, अदनान और सना असफल रहे। टास्क में पांच राउंड थे, जिसमें अलग-अलग जोड़े थे. अंततः, 13 मिनट की सही गिनती नहीं कर पाने के कारण अदनान और सना को बाहर कर दिया गया.

Read More: चीफ सिलेक्टर और Gautam Gambhir ने Suryakumar Yadav पर क्यों जताया भरोसा? सामने आई वजह

रणवीर शौरी का गहरा प्रभाव

दीपक चौरसिया के जाने के बाद रणवीर शौरी सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए. वे काफी देर तक अकेले स्मोकिंग एरिया में बैठे रहे. दीपक के जाने के बाद उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दीं और शिवानी के गांव जाने का वादा किया.

शो की बढ़ती प्रतिस्पर्धा

जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, एविक्शन का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, जिससे शो का रोमांच और भी बढ़ गया है. हर हफ्ते की घटनाएं दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखती हैं, और शो में आगे क्या होने वाला है, यह जानने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.

Read More: Ambala Murder: मानवता शर्मसार!अपने ही भाई के परिवार को उतारा मौत के घाट…हत्या के बाद शवों को जलाने की कोशिश

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version