Bigg Boss:टीआरपी की रेस में सबसे आगे रहा बिग बॉस का ये सीजन… दर्शकों की डिमांड पर बढ़ाना पड़ा शो का समय

Mona Jha
bigg boss
bigg boss

Bigg Boss News:रियलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही अपने विवादों, ड्रामे और रोमांचक कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में रहता है। लेकिन यदि पूरे शो के इतिहास में सबसे हिट और सफल सीजन की बात की जाए, तो बिग बॉस 13 का नाम सबसे ऊपर आता है। इस सीजन ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और दर्शकों के बेजोड़ प्यार के कारण मेकर्स को शो की समयसीमा 5 सप्ताह तक बढ़ानी पड़ी थी।

Read more :War 2 Collection Day 13: ‘वॉर 2’ की कमाई में गिरावट, ऋतिक-NTR की फिल्म अब भी हिट के कोसों दूर

हर एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट

बिग बॉस 13 को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि हर एपिसोड ड्रामा, कॉमेडी और इमोशंस का फुल डोज लेकर आता था। शो का हर सप्ताह कुछ नया लेकर आता, जिससे दर्शक टीवी स्क्रीन से नजरें हटा ही नहीं पाते थे। यही वजह रही कि यह सीजन कलर्स टीवी पर टीआरपी की रेस में नंबर वन बना रहा।टीवी के साथ-साथ इस सीजन ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया। ट्विटर पर #SidNaaz लगातार ट्रेंड करता रहा और फैंस ने सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को अप्रत्याशित लोकप्रियता दिलाई।

Read more :War 2 Box Office Collection Day 13: दूसरे मंगलवार को ‘वॉर 2’ की कमाई में उछाल, ऋतिक की टॉप 3 फिल्मों में होगी शामिल?

#SidNaaz की केमिस्ट्री ने जीता दिल

बिग बॉस 13 की बात हो और सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इन दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। दोनों की मस्ती, तकरार और प्यार की झलक ने सोशल मीडिया पर भी अलग ही माहौल बना दिया।उन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #SidNaaz नाम से लाखों पोस्ट शेयर किए गए। इस जोड़ी ने शो की लोकप्रियता को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

Read more :Mahavatar Narsimha Box Office: महावतार नरसिम्हा की तगड़ी पकड़, 33वें दिन भी करोड़ों की बरसात

आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी भी रही चर्चा में

इस सीजन में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी भी खूब चर्चित रही। दोनों की नज़दीकियां शो के दौरान बढ़ीं और दर्शकों ने इन्हें भी काफी पसंद किया। हालांकि शो के कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी, लेकिन इनकी जोड़ी ने शो को एक अलग ही रोमांटिक टच दिया था।

Read more :Singer Fazilpuria Attack Case: बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की हत्या की साजिश फेल, 5 आरोपी गिरफ्तार

शो की लोकप्रियता ने बढ़ाया टेलीकास्ट समय

बिग बॉस 13 में कई लोकप्रिय चेहरे नजर आए थे जैसे – सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्य, आरती सिंह और शेफाली बग्गा। दर्शकों की बढ़ती डिमांड और जबरदस्त व्यूअरशिप को देखते हुए मेकर्स ने इस सीजन को 5 सप्ताह तक एक्सटेंड करने का निर्णय लिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version