Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। नीतीश कुमार की जेडीयू 85 सीटों पर सिमट गई, जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की पार्टियां 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं। कई सीटों पर बेहद कम अंतर से मुकाबलों ने चुनाव परिणामों को और भी रोमांचक बना दिया।
Bihar Assembly Election Result: विनोद तावड़े का तंज, ‘नेशनल चाइल्ड’ को नाराज करने पर मांगी माफी
‘वोट कटवा’ भूमिका में जनसुराज पार्टी
बताते चले कि, संदेश विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार रामचरण साह ने महज 27 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। साह को 80,598 वोट मिले, जबकि आरजेडी के दीपू सिंह 80,571 वोटों के साथ बेहद करीब रहे। इस सीट पर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार राजीव रंजन राज को 6,040 वोट मिले, जिससे वे वोट कटवा के रूप में चर्चाओं में रहे।
अगिआंव सीट पर बीजेपी का कब्जा
आपको बता दे कि, वामपंथियों का मजबूत गढ़ माने जाने वाले अगिआंव में बीजेपी प्रत्याशी महेश पासवान ने 95 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 69,412 वोट प्राप्त हुए, जबकि सीपीआई (एमएल) के शिव प्रकाश रंजन 69,317 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। इस सीट पर बीजेपी की जीत ने राजनीतिक समीकरण बदल दिए।
Bihar Election Result: एनडीए की बड़ी जीत पर पवन सिंह ने जताया आभार, जनता को धन्यवाद
बलरामपुर और बख्तियारपुर में कांटे की टक्कर
बलरामपुर विधानसभा सीट पर एलजेपी (रामविलास) की संगीता देवी ने AIMIM के उम्मीदवार मोहम्मद आदिल हुसैन को 389 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। उन्हें कुल 80,459 वोट मिले। बख्तियारपुर में भी एलजेपी (रामविलास) के अरुण कुमार ने बेहद करीबी मुकाबले में 981 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 88,520 वोट मिले, जबकि आरजेडी उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार 87,539 वोटों तक पहुंच सके।
बोधगया, चनपटिया और ढाका में मामूली अंतर
बोधगया सीट से राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 1,00,236 वोट मिले, जबकि एलजेपी (रामविलास) के श्यामदेव पासवान को 99,355 वोट प्राप्त हुए।चनपटिया में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने भी रोमांचक मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार उमाकांत सिंह को 602 वोटों से हराया। रंजन को 87,538 और सिंह को 86,936 वोट मिले।ढाका सीट पर आरजेडी के फैसल रहमान सिर्फ 178 वोटों से विजयी रहे। उन्हें 1,12,727 वोट प्राप्त हुए, जबकि बीजेपी के पवन कुमार जैसवाल को 1,12,549 वोट मिले।
फारबिसगंज में कांग्रेस ने मारी बाजी
फारबिसगंज से कांग्रेस के मनोज विश्वास ने बीजेपी प्रत्याशी विद्या सागर केशरी को 221 वोटों के बेहद कम अंतर से हराया। विश्वास को 1,19,893 वोट मिले।

