Bihar विधानसभा चुनाव से पहले SIR पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, विपक्षी दलों ने दायर की याचिका

Aanchal Singh
Bihar
Bihar

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के विरोध के बीच मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।मतदाता सूची में किए जाने वाले संशोधन को लेकर विपक्षी दलों की ओर से बिहार की सड़कों से लेकर संसद के मानसून सत्र तक खूब हंगामा मचाया गया जिसको लेकर विपक्ष ने भारतीय चुनाव आयोग पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।

Read More: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा कदम, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 89 लाख नाम हटाने का आवेदन

मतदाता सूची में आपत्ति दर्ज कराने का अंतिम दिन

मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए दावा-आपत्ति दर्ज करने का आज अंतिम दिन है।हालांकि तय समय सीमा की मांग को बढ़ाने को लेकर विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी।चुनाव आयोग के मुताबिक,अब तक 33 हजार से अधिक लोगों ने अपने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है,जबकि 2 लाख से अधिक आवेदन नाम हटाने के लिए प्राप्त हुए हैं।

विपक्षी दलों की याचिका पर SC में सुनवाई

हालांकि तय समय सीमा की मांग को बढ़ाने को लेकर विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी।याचिका में कहा गया है कि,22 अगस्त की सुनवाई से पहले ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में छूट गए करीब 84 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना दावा पेश किया था।उसके बाद 27 तारीख को यह संख्या करीब दो गुनी हो गई थी।

30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी अंतिम मतदाता सूची

साथ ही याचिका में यह भी कहा गया था कि,बहुत सी जगहों पर सिर्फ आधार कार्ड वाले लोगों के दावे को चुनाव अधिकारी स्वीकार नहीं कर रहे है।आपको बता दें कि,इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि….आयोग SIR प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से पूरा कर रहा है साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।

Read More: Bihar Voter List: बिहार मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए 2 लाख लोगों ने किया आवेदन! आयोग का नया सवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version