Bihar Assembly Protest: बिहार विधानसभा में पहले ही दिन हंगामा! विपक्ष का सरकार पर हमला, मंत्री के इस्तीफे की मांग

Aanchal Singh
Bihar Assembly Protest
Bihar Assembly Protest

Bihar Assembly protest: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, लेकिन पहले दिन से ही सदन के भीतर और बाहर राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया. विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास किया. महागठबंधन के राजद, कांग्रेस और वाम दलों के विधायकों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण, बढ़ते अपराध, महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा मंत्री जीवेश मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर सरकार को घेरा. प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर मंत्री से इस्तीफा मांगा.

Read more: Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में अब नहीं लगेंगी लंबी लाइनें, बनाए गए 12,817 नए मतदान केंद्र

विधानसभा के बाहर किया सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

आपको बता दे कि, कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा परिसर के बाहर अपराध, लूटपाट और हत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा. कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने स्पष्ट कहा कि वे तब तक सदन की कार्यवाही चलने नहीं देंगे जब तक सरकार अपराध, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दों पर संतोषजनक जवाब नहीं देती. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. वहीं, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग अपराधों में लिप्त हैं लेकिन सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बिहार में भाजपा का राज खत्म होने वाला है और तेजस्वी यादव अगला मुख्यमंत्री होंगे.

सरकार ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज

वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भाजपा विधायक हरीश भूषण ठाकुर बचौल ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि सरकार हर जनहित के मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का हंगामा करना स्वाभाविक है, लेकिन बिहार में आज संगठित अपराध नहीं है और हर घटना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह बिना कारण हंगामा करने के बजाय सरकार के कामकाज में सहयोग करें।

निर्वाचन से पहले अंतिम सत्र होने के कारण सत्र की बढ़ी राजनीतिक महत्ता

बिहार विधानसभा का यह मानसून सत्र विधानसभा चुनाव से पहले का अंतिम सत्र है, जिससे इसकी राजनीतिक अहमियत और बढ़ गई है। दोनों पक्ष अपने-अपने एजेंडे को लेकर जोरदार लड़ाई लड़ रहे हैं। विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है जबकि सत्ता पक्ष भी अपने कार्यकाल के दावों को मजबूती से पेश कर रहा है। इस सत्र में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय होने की उम्मीद है, जो आगामी चुनावी परिदृश्य पर भी असर डालेंगे।

संसदीय कार्यवाही में बाधा और राजनीतिक गतिरोध जारी

पहले दिन से ही विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शन की वजह से बाधित हो रही है। महागठबंधन के विधायक लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को ठप करने की कोशिश कर रहे हैं। सत्ता पक्ष की ओर से इसे विपक्ष का राजनीतिक नाटक बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे सत्र की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।

चुनाव से पहले सियासी तापमान हुआ तेज

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को गर्माए रखने वाला साबित हो रहा है। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ तीव्र हमले शुरू कर दिए हैं और सत्ता पक्ष भी पूरी ताकत से मुकाबला कर रहा है। विधानसभा सत्र में जारी गतिरोध के बीच आगामी दिनों में और भी राजनीतिक हलचल की उम्मीद है। यह सत्र राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

Read more: Bihar में सरकारी भर्ती का सुनहरा मौका….आयुर्वेदिक कॉलेजों और अस्पतालों में शिक्षकों व चिकित्सकों की भर्ती शुरू

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version