Bihar: बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई।जहां छह हथियारबंद अपराधियों ने कृष्णा ज्वेलर्स पर धावा बोलते हुए करीब 20 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए।अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने चोरी की इस पूरी वारदात को इतनी तेजी और चालाकी से अंजाम दी कि,ज्वेलर्स पर काम करने वाले कर्मचारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही अपराधी दुकान से लाखों रुपये का माल समेटकर बाहर निकल गए।
Bihar चुनाव में हार की समीक्षा में जुटी Congress, विपक्षी उम्मीदवारों ने Rahul-Tejashwi पर फोड़ा हार का ठीकरा
हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर्स शॉप पर की लूट

दुकान से निकलते ही बदमाशों ने सड़क पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिससे आसपास अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।बावजूद इसके, स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को दौड़ाकर पकड़ लिया। भीड़ की तत्परता के कारण एक बदमाश मौके पर ही दबोच लिया गया जबकि बाकी पांच अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
मौके पर मौजूद भीड़ ने एक अपराधी को दबोचा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया।थोड़ी देर बाद सिवान एसपी मनोज तिवारी खुद रघुनाथपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।एसपी ने पकड़े गए अपराधी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ तेज करने का निर्देश दिया।साथ ही अपराधियों के भागने की दिशा में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाने का आदेश भी दिया।20 लाख रुपये के जेवरात लूट मामले में पुलिस ने दुकान और आसपास के क्षेत्रों से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि फरार अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
CCTV की मदद से पुलिस ने तेज की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि,दिनदहाड़े बाजार में हुई इस बड़ी लूट ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। दुकानदारों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पुलिस विभाग का दावा है कि,पकड़े गए अपराधी से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है और जल्द ही पूरा गिरोह गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
