Bihar Chunav 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के निजी आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब 10 मिनट तक बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव और कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
Read More: Bihar Politics: ललन सिंह ने लालू परिवार पर साधा निशाना, हाथी पर बिठाकर उड़ाया मज़ाक
पीएम मोदी के बिहार दौरे के अगले दिन हुई मुलाकात
बताते चले कि,सीएम नीतीश कुमार का ललन सिंह से मिलाना ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश की मुलाकात भी हुई थी. ऐसे में ललन सिंह के घर जाकर मुख्यमंत्री की यह बैठक राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है. माना जा रहा है कि यह मुलाकात बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए की गई.
चुनावी रणनीति पर चर्चा
आपको बताते चले कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में पीएम मोदी ने हाल ही में राज्य में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने मधुबनी, गया और बेगूसराय में लगातार जनसभाएं की. इसके बाद नीतीश कुमार और ललन सिंह की बैठक महज औपचारिक नहीं रही, बल्कि संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिहाज से महत्वपूर्ण रही. सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठन की मजबूती, उम्मीदवार चयन और आगामी चुनाव की तैयारी पर गहन चर्चा की गई.
पीएम मोदी ने बड़े प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन
शुक्रवार (22 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने गया में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सिमरिया में गंगा नदी पर बने पुल का भी लोकार्पण किया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी के दौरे के अगले ही दिन नीतीश का ललन सिंह से मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है.

