Bihar Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की लड़ाई तेज हो गई है जहां 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान करेंगे।6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में वोटर्स ने इस बार पिछले 75 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है जिसको लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बदलाव और फिर से एनडीए सरकार पर भरोसा जताया जा रहा है।
Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में PM मोदी की चुनावी जनसभा, बोलें-‘दामाद जी का Ayodhya में बन चुका है भव्य मंदिर’
BJP नेताओं के भाषणों पर खेसारी का तंज
ऐसे में भोजपुरी अभिनेता और बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने भाजपा स्टार प्रचारकों द्वारा की जा रही रैलियों को लेकर तीखा हमला बोला है साथ ही उनके भाषण शैली और दावों पर सवाल उठाया है।खेसार यादव ने कहा कि,वे किसी के धर्म विरोधी नहीं हैं और खुद “जय श्रीराम” भी कहते हैं परन्तु केवल धार्मिक नारे देकर बेरोजगारी व अशिक्षा दूर नहीं होगी।
बोलें- “जय श्रीराम कहने से दूर नहीं होगी बेरोजगारी”
खेसारी लाल ने बीजेपी के स्टार प्रचारकों पर हमला बोला और कहा,धर्म जरूरी है पर रोजगार,शिक्षा भी जरूरी,बिहार को ठगा गया।चार दिन में स्टार प्रचारक पागल कर दूंगा।खेसारी लाल यादव ने बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,स्टार प्रचारकों की भाषा देखिए….वे ऐसे तु-तरक कह रहे हैं।मैं धर्म का विरोधी नहीं हूं,मैं अभी कहता हूं ‘जय श्रीराम’लेकिन क्या इससे बेरोजगारी दूर हो जाएगी?
Bihar Election: ‘तेजस्वी जीतते हैं तो अपहरण उद्योग को बढ़ावा देंगे’, लालू के बेटे पर अमित शाह का सीधा हमला
“धर्म जरूरी है,साथ ही कर्म और शिक्षा भी जरूरी है”
एनडीए को अपने निशाने पर लेते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि,एनडीए के स्टार प्रचारक कहते हैं बिहार में फैक्ट्री लगेंगी लेकिन वे कह दें कि,अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे चुनाव लड़ना छोड़ देंगे।खेसारी ने कहा,मुझे टारगेट मत करो,बिहार की बेरोजगारी और अशिक्षा को टारगेट करो।पीएम मोदी के भाषण पर खेसारी ने कहा,उनके पास भाषा की मर्यादा नहीं है।मैं तेजस्वी का छोटा भाई हूं। चार दिन के भीतर मैं इन चारों स्टार प्रचारकों को पागल करवा दूंगा।
निरहुआ द्वारा यदमुल्ला कहे जाने पर दिया जवाब
6 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव के संबंध में खेसारी लाल ने दावा किया कि,उनकी पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी साथ ही यह भी आरोप लगाया कि,विपक्ष ने पूरे बिहार को ठगा है।जब भोजपुरी अभिनेता निरहुआ द्वारा उन्हें “यदमुल्ला” कहे जाने के बारे में मीडिया ने सवाल किया तो खेसारी ने जवाब में कहा,“मैं रोजगार और शिक्षा की बातें करता हूं….अगर वे मुझे ‘यदमुल्ला’ कहें तो ठीक है,मैं यदमुल्ला ही हूं।
