Bihar Crime: बिहार में अपराध का ग्राफ कम होनी बजाय बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा गांव का है, जहां देर रात अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता सुरेंन्द्र केवट की गोली माकरकर हत्या कर दी. घटना साफ है कि अपराधियों में अब कानून का कोई खौंफ नहीं बचा है.
Read more: Patna Airport को बम से उड़ाने की धमकी…जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा कड़ी
भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय सुरेंद्र केवट पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने चार गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में पटना एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है.
पार्टी और प्रशासन में शोक, नेताओं ने जताया दुःख
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ से विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक एम्स पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. दोनों नेताओं ने हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
विपक्ष ने कानून व्यवस्था को बताया विफल
घटना के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. भाकपा के विधायक गोपाल रविदास ने इसे कानून व्यवस्था की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की बात खोखली साबित हो रही है, जहां आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है.
ग्रामीणों में गुस्सा, प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
शेखपुरा गांव में हत्या के बाद मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में पुलिस और प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है. लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें सख्त सजा देने की मांग की है.
भाजपा नेता की हत्या ने एक बार फिर बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को उजागर कर दिया है. आमजन से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस घटना को लेकर आक्रोश है. अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और अपराधियों को कब तक पकड़ पाता है.