PM Modi in Bihar :बिहार में चुनावी शंखनाद हो गया है एक तरफ जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार की धरती से संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कसम खाकर सड़कों पर उतरकर लोगों से मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार की जनता को यह विश्वास दिलाने में लगे हैं कि,अब डबल इंजन की सरकार में अन्य राज्यों की तरह बिहार का भी तेजी से विकास होगा।
बिहार में पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी आज बिहार की पावन धरती गयाजी पहुंचे जहां उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।यह सारी परियोजनाएं बिजली,सड़क,स्वास्थ्य,शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं।
Read more :PM Modi Bihar Visit:बिहार में विकास की बयार, PM मोदी का बोधगया दौरा ,करेंगे कई बड़े ऐलान
13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने गयाजी में जनता को संबोधित करते हुए कहा,गयाजी की यह धरती अध्यात्म और शांति की धरती है,यह भगवान बुद्ध को बोध कराने वाली पावन भूमि है।यहां के लोग चाहते थे कि,इस नगर का नाम गया नहीं बल्कि गयाजी हो।मैं इस निर्णय के लिए बिहार सरकार को बधाई देता हूं।मुझे खुशी है बिहार की डबल इंजन सरकार गयाजी के तेज विकास के लिए तेज़ी से काम कर रही है।
बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता,मोदी चैन से नहीं बैठेगा।इसी सोच के साथ पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्का घर दिया गया है।अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा,बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है…इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है।जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी।आज दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है।
लालू-तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है अब भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा।आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी।पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपने निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी लालटेन राज में ये इलाका लाल आतंक से जकड़ा था।माओवादियों के कारण शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था।
Read more :VP Election 2025: उपराष्ट्रपति पद के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में, Rahul Gandhi की जमकर तारीफ
कांग्रेस-आरजेडी पर जमकर बोला जुबानी हमला
लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। हजारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं पहुंचते थे…बिहार की कितनी पीढ़ियों को इन लोगों ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था।RJD और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है।कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे।बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी RJD के लोग गहरी नींद सो रहे थे। बिहार की NDA सरकार कांग्रेस, INDI गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है।
