Bihar Election 2025: “अगर तेजस्वी महुआ जाएंगे…” तेजप्रताप ने तेजस्वी को लेकर कही ये बड़ी बात…

बिहार चुनाव से पहले लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने कहा, “अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करने जाएंगे, तो हम राघोपुर जाएंगे।”

Neha Mishra
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर अपनी प्रतिक्रियाएं देती नजर आ रही हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों, तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर तेजस्वी महुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने जाएंगे, तो वे भी राघोपुर जाएंगे।

Read more: Sir Creek Dispute: त्रिशूल युद्धाभ्यास शुरू, सर क्रीक के पास थल, वायु और नौसेना की सबसे बड़ी ड्रिल, पाकिस्तान को कड़ा संदेश

तेज प्रताप का बड़ा बयान…

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि- “अगर तेजस्वी यादव महुआ जाएंगे, तो हम राघोपुर चले जाएंगे।”बता दें कि, तेजप्रताप इस समय महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और अपने क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के लिए प्रचार करने की तैयारी में हैं। इसी पर सवाल पूछे जाने पर तेजप्रताप का यह बयान सामने आया। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव कुछ दिन पहले भी राघोपुर क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की थी।

Read more: Manuel Frederick Death: हॉकी जगत को बड़ा नुकसान, ओलंपिक मेडलिस्ट मनुएल फ्रेडरिक का 78 साल में निधन

मोकामा कांड पर तेजप्रताप का सीधा हमला

तेजप्रताप यादव ने बातचीत के दौरान मोकामा टाल क्षेत्र में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले पर भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा,“पूरा बिहार अपराध की गिरफ्त में है। प्रशासन को तुरंत सख्ती दिखानी चाहिए और असली आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए। अगर सरकार इस तरह की घटनाओं पर आंखें मूंद लेगी, तो अपराध और बढ़ेगा।”

Read more: Hydrogen Bus: ग्रेटर नोएडा में जल्द शुरू होंगी प्रदूषण मुक्त हाइड्रोजन बसें, जानिए उनके फीचर्स और माइलेज…

बिहार में बिगड़ता कानून-व्यवस्था पर सवाल

तेजप्रताप यादव ने बिहार की मौजूदा कानून व्यवस्था को “बेहद चिंताजनक” बताते हुए कहा कि राज्य में आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनावी माहौल में हिंसा और हत्याएं हो रही हैं, वह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।

Read more: SIR UP: जाति जनगणना पर यूपी में घमासान, अखिलेश ने ‘SIR’ के जरिए PDA को साधने की रणनीति बनाई

चुनावी समीकरणों पर असर

तेजप्रताप यादव के इस बयान से साफ है कि यादव परिवार में राजनीतिक दूरी अब भी खत्म नहीं हुई है। जहां तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता के तौर पर पूरे राज्य में आरजेडी को मजबूत करने में जुटे हैं, वहीं तेजप्रताप अपने अलग राजनीतिक संगठन जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version