Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उनके दौरे को “जुमलेबाजी की रैली” करार दिया है। तेजस्वी ने पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर बिहारवासियों को झूठे वादे और खोखले जुमले बेचने आ रहे हैं? तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया और प्रेस बयानों के जरिए पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी, पूर्णिया में रैली से पहले कृपया सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में फैली जर्जर सड़कें, शिक्षकों की कमी वाले स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय लोगों की वास्तविक समस्याएं भी देख लीजिए।”
एक रैली से 100 करोड़ का बोझ
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि पीएम मोदी की एक रैली से गरीब बिहार राज्य पर करीब 100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर यही पैसा स्कूलों की चारदीवारी, खेल मैदान, महिलाओं के लिए शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता, तो आम जनता को सीधा लाभ मिलता।
11 साल पुराना वादा याद दिलाया
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि उन्होंने 2014 से पहले पूर्णिया की रैली में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था। उन्होंने सवाल किया, “क्या हुआ उस वादे का? क्या अब फिर से वही पुराना स्क्रिप्ट लेकर जुमले बेचने आ रहे हैं?” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम की रैलियों में शिक्षकों को कंडक्टर, सरकारी कर्मचारियों को भीड़ जुटाने वाले, और आशा, जीविका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया जाता है, जिससे वे भारी मानसिक दबाव में आ जाते हैं।
“जंगलराज” के बहाने असफलता छिपा रहे हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब जोर-जोर से ‘जंगलराज’ बोलकर अपने 11 साल की केंद्र सरकार और 20 सालों की NDA सरकार की असफलताओं से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब इन बनावटी नारों में नहीं आने वाली है। लोग जानते हैं कि असली मुद्दे क्या हैं – रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास।”
जनता दिखाएगी आइना: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी और BJP-NDA गठबंधन को आइना दिखाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार अब “झूठ के सहारे नहीं, बल्कि सच के आधार पर अपना भविष्य चुनेगा।” तेजस्वी यादव के तीखे बयान ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले विपक्ष ने जिस तरह से हमला बोला है, उससे साफ है कि आने वाले चुनावों में जुमले बनाम जनसमस्याएं मुख्य मुद्दा बन सकती हैं।
Read More: Waqf Act 2025: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! वक्फ कानून पर पूरी तरह रोक नहीं, चुनिंदा प्रावधान स्थगित
