Bihar Election 2025:बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करते हुए मुजफ्फरपुर में करीब 570 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।वहीं गुरुवार को उन्होंने भगवानपुर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
रेल ओवरब्रिज से माड़ीपुर को जाम से मुक्ति
मुख्यमंत्री ने 167 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक प्रमुख रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। यह पुल माड़ीपुर पावर हाउस के पास बनेगा, जहां रोजाना भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। इस ओवरब्रिज के निर्माण से इलाके के लोगों को यातायात जाम से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
नाव हादसे की जगह पर निर्माण कार्य
नीतीश कुमार ने गायघाट के मधुरपट्टी क्षेत्र में 24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का भी शिलान्यास किया। यह वही स्थान है जहां कुछ समय पहले एक नाव हादसे में लगभग एक दर्जन लोगों की जान चली गई थी। सरकार ने हादसे के मद्देनज़र यहां पुल बनाने का फैसला लिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Read more :SIR Case Update: SIR पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, “15 जिंदा लोग लेकर आइए, जिनके नाम सूची से काटे गए हों”
अन्य योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास
इन दो बड़ी परियोजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री ने पांच अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिनमें सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, शहरी सुविधाओं का विस्तार और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा:”हमारा उद्देश्य है कि जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलें और किसी को असुविधा न हो। हम हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं, विशेषकर उन जगहों पर जहां पहले दुर्घटनाएं हुई हैं या मूलभूत संरचनाओं की कमी रही है।”

