Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की रफ्तार तेज हो चुकी है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के दौरान बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए विपक्षी गठबंधन को कड़ी नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जो गठबंधन खुद को विपक्ष कहते हैं, उसे जनता ‘लठबंधन’ कहती है, क्योंकि उनके लिए बिहार के युवाओं की चिंता नहीं बल्कि अपना स्वार्थ सबसे बड़ा है।
बिहार के विकास पर पीएम मोदी का जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विकास का महायज्ञ चल रहा है और बिहार भी इसके साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रहा है। उन्होंने बिहार में अस्पताल, स्कूल, रेलवे रूट सहित तमाम विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि देश और बिहार में एक स्थिर सरकार है। मोदी ने बिहार की एनडीए सरकार की ताकत का श्रेय स्थिरता को दिया और कहा, “बिहार का हर नौजवान उत्साह से कह रहा है – ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार।’”
विपक्षी गठबंधन पर कड़ा प्रहार
पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को ‘लठबंधन’ करार देते हुए कहा कि ये लोग झगड़ा करना और लठ चलाना जानते हैं। “इन लोगों के लिए अपना स्वार्थ सबसे बड़ा है, न कि बिहार के युवाओं की भलाई। दशकों तक बिहार नक्सलवाद और माओवादी आतंक से जूझता रहा, लेकिन इन गठबंधन नेताओं ने जनता की नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ की परवाह की।” उन्होंने बताया कि माओवादी आतंकियों ने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और उद्योगों को भी बंद या नष्ट कर दिया था, जिससे बिहार का विकास पूरी तरह चौपट हो गया। मोदी ने कहा, “इन लोगों ने बिहार की दो पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद किया है।”
बिहार के युवाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे अपने बूथों पर एकजुट हों और बुजुर्गों के अनुभवों को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि बिहार में छठ का महापर्व, भाई दूज और अन्य त्योहारों के बीच लोकतंत्र का महापर्व भी है। “यह चुनाव बिहार की समृद्धि का नया अध्याय लिखने का अवसर है, जिसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।”
महिला सशक्तिकरण का जिक्र
पीएम मोदी ने बिहार की बेटियों की उपलब्धियों को भी सराहा। उन्होंने कहा, “आज बिहार की बेटियां आत्मविश्वास के साथ विज्ञान, टेक्नोलॉजी, एविएशन, फैशन, फिनटेक, मेडिकल एजुकेशन और मीडिया जैसे क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं। यह हम सब के लिए गर्व का विषय है।”प्रधानमंत्री ने वोट की ताकत पर भी जोर देते हुए कहा कि वोट ने देश में राम मंदिर निर्माण और नक्सलवाद से मुक्ति जैसे बड़े बदलाव लाए हैं। उन्होंने बिहार के युवाओं से कहा कि वे जंगलराज को कभी वापस न आने दें। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
