Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक माहौल लगतारा हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में बीते काफी दिनों से ये देखने को मिला की कई नेताओं ने अपनी पार्टिया बदल ली है। इसी कड़ी में पहले चरण के मतदान से महज ही कुछ ही घंटे पहले बीजेपी को भी एक तगड़ा झटका लगा है। भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी छोड़कर RJD का हाथ थाम लिया है। इससे पहले उन्होंने टिकट कटने से नाराज़ होकर पार्टी से इस्तीफा दिया था।
Read more: Bihar Chunav का रण….पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका!
आरजेडी की सदस्यता

आपको बता दें कि, ललन पासवान ने आज राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ललन पासवान जैसे जनप्रिय और ज़मीनी नेता का RJD में स्वागत है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सामाजिक न्याय और विकास के साथ सबको साथ लेकर चलना है।
Read more: Bihar Election: सेना में 10% का वर्चस्व? राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, BJP ने घेरा
टिकट कटने से नाराज थे ललन पासवान
बीजेपी ने इस बार पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया है। इसी फैसले से नाराज होकर ललन पासवान ने पार्टी से नाता तोड़ लिया था। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि, “मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त हो गई है। वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने पार्टी के लिए जो कुछ किया, वह कृतज्ञता के भाव से किया। लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की आवश्यकता नहीं रही।”
सोशल मीडिया पर तेजस्वी की तारीफ
राजद में शामिल होने के बाद ललन पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा,“राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”
Read more: Bihar Election: पहले चरण की 121 सीटों पर प्रचार थमा, हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि, ललन पासवान ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में अब दलितों की आवाज़ को उतनी अहमियत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे अब बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों पर काम करते हुए जनता के बीच स्वतंत्र रूप से अपनी भूमिका निभाएंगे।
राजनीतिक समीकरणों पर असर
बीजेपी विधायक का आरजेडी में शामिल होना पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे दलित वोट बैंक पर असर पड़ सकता है, खासकर भागलपुर और आसपास के इलाकों में।
Read more: Bihar Chunav: ‘कुर्सी खाली नहीं, जनता जागरूक रहे’ दरभंगा जनसभा में Amit Shah की चेतावनी
पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान से पहले ऐसे सियासी घटनाक्रम ने चुनावी माहौल को और रोमांचक बना दिया है।
