Bihar Election 2025: जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस बार के चुनाव में राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को राघोपुर सीट से तीसरे नंबर पर धकेल देंगे। प्रशांत किशोर ने महागठबंधन में चल रही सीट बंटवारे की खींचतान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि महागठबंधन को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी उनके साथ हैं या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी आधिकारिक घोषणा के ही कुछ नेता डिप्टी सीएम बनने का दावा कर रहे हैं।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद
प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर करोड़ों रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई इलाकों में गठबंधन के दो-दो दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये हैं, जिससे मतदाता भ्रमित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि खुद राघोपुर से चुनाव न लड़ने का उनका फैसला पार्टी की रणनीति के तहत लिया गया है ताकि अन्य जन सुराज उम्मीदवारों को फायदा मिल सके।
तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ा हमला
प्रशांत किशोर ने कहा, “तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार मिलकर भी हमें नहीं डरा सकता है। आप देखिएगा, राघोपुर में उन्हें तीसरे नंबर पर धकेल दिया जाएगा।” यह बयान बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी लड़ाई को गरमाएगा। तेजस्वी यादव इस बार भी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है।
जन सुराज पार्टी में शामिल हुए सरफराज आलम
हाल ही में पूर्व सांसद और चार बार जोकीहाट के विधायक रहे सरफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और प्रशांत किशोर ने किया। सरफराज आलम बिहार की सीमांचल क्षेत्र की राजनीति में एक प्रभावशाली मुस्लिम नेता हैं। वे स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री थे।
सरफराज आलम ने 1996 में राजद के टिकट पर जोकीहाट से पहली बार विधायक का चुनाव जीता था। इसके बाद वे 2000, 2010 और 2015 में भी विधायक रहे। 2018 में संसदीय उपचुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। उनके भाई शाहनवाज आलम वर्तमान में जोकीहाट से राजद के विधायक हैं। सरफराज का जन सुराज पार्टी में शामिल होना इस क्षेत्र की सियासी परिदृश्य में नया समीकरण जोड़ेगा।
आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक रणभेरी तेज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है और महागठबंधन के अंदर मतभेद और सीटों को लेकर खींचतान राजनीति को और भी जटिल बना रही है। प्रशांत किशोर के तेवर और उनके दावों ने राजनीतिक हलकों में नया हलचल पैदा कर दी है। अब देखना यह होगा कि आगामी चुनाव में राघोपुर और सीमांचल क्षेत्र के मतदाता किस दिशा में झुकाव दिखाते हैं।
प्रशांत किशोर के राघोपुर से तेजस्वी यादव को तीसरे नंबर पर धकेलने के दावे ने बिहार की राजनीति में नया सियासी विवाद पैदा कर दिया है। महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर बढ़ती खींचतान और नए उम्मीदवारों की एंट्री से आगामी विधानसभा चुनाव बहुत रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक होने जा रहे हैं।
Read More : H1B Visa News: H-1B वीजा पर ट्रंप का बड़ा फैसला कोर्ट में चुनौती, भारतीयों को मिल सकती है राहत
