Bihar Election 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पूर्णिया में बुलेट सवारी, मतदाता अधिकार यात्रा बनी चर्चा का केंद्र

Aanchal Singh
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पूर्णिया में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ निकाली। इस यात्रा में दोनों नेता अलग-अलग बुलेट पर सवार हुए। राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ बुलेट की सवारी की, जबकि तेजस्वी यादव एक अलग बुलेट पर राजद नेता मोहम्मद जिशान के साथ सवार दिखे।

Read More: Ravi Shankar Prasad:राहुल-तेजस्वी पर BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का निशाना,बोलें-राहुल की संगत से बिगड़ गई तेजस्वी की बोली

22 किलोमीटर की बुलेट यात्रा

बताते चले कि, रविवार की सुबह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव खुश्कीबाग चौक पर जीप से उतरे और बुलेट पर सवार होकर लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय की. यात्रा से एक दिन पहले राहुल गांधी ने खुलकर बुलेट पर रैली निकालने की इच्छा जताई थी, जिस पर अमल करते हुए बुलेट का इंतजाम किया गया.

कौन किसकी बुलेट पर सवार था

राहुल गांधी जिस बुलेट (BR 22 BQ 4709) पर बैठे थे, वह मोहम्मद नौशीन की थी. इसे पश्चिमी चंपारण में 29 जुलाई 2025 को खरीदा गया और 4 अगस्त 2025 को पंजीकृत किया गया था. वहीं तेजस्वी यादव जिस बुलेट (BR 22 8M 0606) पर सवार थे, उसे मुहम्मद जीशान जुल्फकार के नाम पर 26 नवंबर 2024 को खरीदा गया और 27 नवंबर 2024 को पंजीकृत किया गया था. उल्लेखनीय है कि पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण के बीच की दूरी 450 किमी से अधिक है.

यात्रा के मार्ग और साथी नेता

आपको बता दे कि, राहुल गांधी ने पूर्णिया सदर प्रखंड के गौरा मोड़ से यात्रा शुरू की। इस दौरान आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बारिश भी हो रही थी. यात्रा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी नेता मुकेश सहनी भी मौजूद थे.

यात्रा की कुल दूरी और माध्यम

इस यात्रा में नेताओं ने जिले में लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय की। आधी दूरी उन्होंने जीप से और आधी दूरी बुलेट से पूरी की. इस बुलेट सवारी ने पूरे दिन पूर्णिया में चर्चा का विषय बनी रही और स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा.

Read More: Vote Vibe Survey:चुनाव आयोग बनाम राहुल गांधी.. जनता की राय ने खोली सियासी तस्वीर, जानें सर्वे में कौन पड़ा भारी

 

 

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version