Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। अब जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, वैसे सरकार भी रोज विशेष कदम उठा रही है। एक ओर जहां लालू यादव के हाथ में चुनावी सिंबल समेत कई बागडोर सौंप दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ, स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को चुनाव के दौरान बंद रखने का ऐलान भी कर दिया गया है।
बताते चलें कि, पहले चरण की वोटिंग के दौरान राज्य के 17 जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार का यह कदम मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए लिया गया है।
Read more: Asaduddin Owaisi का केंद्र पर हमला, ‘BJP से हमारी लड़ाई विचारधारा की है, सत्ता की नहीं’
प्रशासन ने लिया अहम फैसला
आपको बता दें कि, जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राज्य प्रशासन मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में पहले चरण के मतदान वाले सभी जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
मतदान केंद्र अधिकतर स्कूल-कॉलेज परिसरों में
प्रशासन का कहना है कि कई मतदान केंद्र स्कूल और कॉलेज परिसरों में बनाए गए हैं। इसलिए, इन संस्थानों को बंद रखने से मतदान में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। इसके साथ ही शिक्षक और कर्मचारी भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
किन जिलों में रहेंगे संस्थान बंद

पहले चरण में उत्तर और दक्षिण बिहार के 17 जिलों में वोटिंग होगी। इनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं। इन जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश
चुनाव आयोग ने इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा कॉलेजों को मतदान के दिन बंद रखने का निर्देश दिया है। इससे मतदाताओं और मतदान कर्मियों के लिए व्यवस्था आसान होगी और मतदान केंद्र पर भीड़ नियंत्रित रहेगी।
नामांकन प्रक्रिया और मतदान कार्यक्रम
पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। पहले चरण का मतदान अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होगा। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और दोनों चरणों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
पहले चरण में शामिल विधानसभा क्षेत्र
पहले चरण में मतदान करने वाले प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सहरसा, कुशेश्वरस्थान, दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, जाले, मुजफ्फरपुर, कांटी, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, आरा और बक्सर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में चुनावी माहौल धीरे-धीरे गरम हो रहा है।
सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू
चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा की घोषणा की है। राज्यभर में करीब 8.5 लाख अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। इसमें 4.5 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी, 28 हजार मतगणना कर्मचारी और 18 हजार माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि मतदान शांति और निष्पक्षता के साथ पूरा हो सके।

