Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे को लेकर मसले गर्माए हुए हैं। खासकर एनडीए के अंदर सीटों का फॉर्मूला अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिससे गठबंधन के अंदर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
JDU और BJP के बीच सीटों का फॉर्मूला लगभग तय
बताते चले कि, एनडीए गठबंधन के मुख्य घटक जनता दल (युनाइटेड) और भाजपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। लेकिन लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की अगुवाई में चल रही LJP(R) के साथ अभी तक समझौता नहीं हो पाया है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) के नेतृत्व वाली पार्टी 40 विधानसभा सीटों की मांग कर रही है, जबकि भाजपा इसे 22 से 27 सीटों तक सीमित रखना चाहती है। यही सीटों का विवाद एनडीए के अंदर विवाद का बड़ा कारण बना हुआ है।
धर्मेंद्र प्रधान और चिराग पासवान की मुलाकात
आपको बता दे कि, गठबंधन में चल रहे तनाव को दूर करने और सीट बंटवारे को लेकर सहमति बनाने के लिए बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को दिल्ली में चिराग पासवान से मिले। यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली, जिसमें LJP(R) की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन और 2020 विधानसभा चुनाव में मिली वोट शेयर को ध्यान में रखते हुए सीट आवंटन की मांग की।
LJP की मुख्य मांगें
चिराग पासवान की पार्टी ने विशेष तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को आधार बनाकर ‘सम्मानजनक’ सीटें देने की मांग रखी है। इसके अलावा पार्टी ने अनुरोध किया कि लोकसभा क्षेत्रों के अंदर कम से कम दो विधानसभा सीटें उन्हें आवंटित की जाएं। साथ ही गोविंदगंज सीट सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए भी सीटें सुनिश्चित करने की गुजारिश की गई है।
BJP ने आश्वासन दिया, जल्द होगी मांगों पर फैसला
बैठक के बाद भाजपा की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि LJP की मांगों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की जाएगी। जल्द ही इस मामले पर अंतिम फैसला लेकर चिराग पासवान को सूचित किया जाएगा। इससे गठबंधन के भीतर तनाव कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जीतन राम मांझी भी लगभग 20 सीटों की मांग रखी
LJP(R) के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी लगभग 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर भी एनडीए के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान लगातार बातचीत कर रहे हैं ताकि सभी घटकों के बीच संतुलन और सहमति कायम की जा सके।
आने वाले दिनों में हो सकता है सीटों के बंटवारे का फाइनल ऐलान
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यदि आज की बातचीत सकारात्मक रहे तो अगले दो से तीन दिनों में एनडीए गठबंधन सीट बंटवारे का अंतिम फॉर्मूला घोषित कर सकता है। शीर्ष नेतृत्व का प्रयास है कि 10 अक्टूबर से पहले सीटों का बंटवारा तय हो जाए ताकि उम्मीदवारों की घोषणा और चुनाव प्रचार समय से शुरू किया जा सके।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर काबू पाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। चिराग पासवान के साथ हुई अहम बैठक के बाद उम्मीद है कि जल्द ही विवाद का हल निकल आएगा और गठबंधन एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगा।
Read More:Delhi News: दिल्ली में 18 साल की MBBS छात्रा से दरिंदगी! ब्लैकमेल कर बनाया अश्लील वीडियो
