Bihar Election 2025: ‘डील पक्की, मैं ही बनूंगा डिप्टी CM’सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने ठोका दावा

Aanchal Singh
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ा राजनीतिक दावा किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) इस बार बिहार में सरकार बनाएगा और वे खुद उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह बयान उन्होंने तेजस्वी यादव के आवास पर हुई अहम बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दिया।

Read More:Bihar Elections: विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर? बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज

 5 घंटे चली बैठक के बाद मीडिया से बोले सहनी

महागठबंधन के प्रमुख दलों की यह बैठक राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर करीब 5 घंटे तक चली, जिसमें सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही मुकेश सहनी बाहर आए, मीडिया ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा,“शुभ-शुभ बोलिए, हम हैं और हम ही सरकार बनाएंगे। मैं ही उपमुख्यमंत्री बनूंगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गई है और एक-दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।

 चुनाव आयोग की टीम ने लिया तैयारियों का जायजा

बताते चले कि, बिहार में चुनावी प्रक्रिया को लेकर भारतीय चुनाव आयोग की टीम पहले ही राज्य का दौरा कर चुकी है और चुनाव की तैयारियों का जायजा ले चुकी है. इसके बाद से दोनों प्रमुख गठबंधनों – इंडिया ब्लॉक और NDA – में उम्मीदवारों के नामों और सीट बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है.

 अगली बैठक में उम्मीदवारों की घोषणा

आपकी जानकारी के लिए बता जे कि, महागठबंधन की इस लंबी बैठक में सभी सहयोगी दलों की शंकाओं और असहमति को सुलझा लिया गया है। मुकेश सहनी के अनुसार,

“अगली बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा और जल्द ही घोषणा भी कर दी जाएगी।” इससे संकेत मिलता है कि अब इंडिया गठबंधन चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उतरने को तैयार है।

 इंडिया गठबंधन में शामिल हैं ये दल

बिहार में विपक्षी इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कर रही है, जो लालू प्रसाद यादव की पार्टी है. इस गठबंधन में राजद के साथ-साथ कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) [CPI(M)], CPI(ML), पशुपति कुमार पारस गुट की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भी शामिल हैं।

मुकेश सहनी का यह दावा बिहार की सियासत में हलचल बढ़ाने वाला है. उपमुख्यमंत्री पद की ऐसी सार्वजनिक दावेदारी से संकेत मिलता है कि महागठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है और VIP को अहम भूमिका दी जा सकती है. अब सभी की निगाहें उस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं जिसमें सीटों और उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा की जाएगी। बिहार की राजनीति अब पूरी तरह चुनावी मोड में प्रवेश कर चुकी है.

Read More:Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान ? ECI ने शाम 4 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version