Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर हैं। इस अभियान के तहत बुधवार को वे बेगूसराय पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
तेजस्वी का बड़ा ऐलान
बेगूसराय के कंकौल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में कोई भी नौजवान बेरोजगार नहीं रहेगा। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें रोजगार, शिक्षा और बेहतर अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “बिहार और बेगूसराय के विकास के लिए हर किसी को आगे आना होगा।”
नीतीश सरकार पर बोला हमला
नेता प्रतिपक्ष ने मौजूदा नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ा है और सरकार के पास राज्य को आगे बढ़ाने की कोई ठोस योजना नहीं है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उनके विजन की नकल कर रहे हैं, लेकिन असल विकास के लिए जनता को बदलाव लाना होगा।
तेजस्वी ने महागठबंधन के विजन का किया ऐलान
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ‘पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई’ पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना और कृषि क्षेत्र को मजबूती देना होगी।
‘जय बिहार, जय बिहारी’ से गूंजा मैदान
अपने भाषण के अंत में तेजस्वी यादव ने ‘जय बिहार, जय बिहारी’ का नारा देकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सभा स्थल पर मौजूद हजारों की भीड़ ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए और उनका जोरदार समर्थन किया।
देर रात तक डटे रहे समर्थक
तेजस्वी यादव अपने निर्धारित समय से लगभग पांच घंटे देर से बेगूसराय पहुंचे। हालांकि, इसके बावजूद लोगों की भारी भीड़ देर रात तक उनका इंतजार करती रही। अंततः उन्होंने रात नौ बजे सभा को संबोधित किया और जनता से बदलाव की अपील की।
अधिकार यात्रा बनी चर्चा का विषय
बेगूसराय में तेजस्वी यादव का यह कार्यक्रम उनकी अधिकार यात्रा का अहम पड़ाव माना जा रहा है। चुनाव से पहले यह यात्रा न केवल युवाओं में उम्मीद जगा रही है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
