Bihar Chunav: बिहार विधानसभा के चुनावी रण में पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आ गई है जिसको लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी की जंग भी तेज हो गई है।राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर मुख्य लड़ाई एनडीए और महागठबंधन के बीच है जहां एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत का जिम्मा संभाला है तो वहीं महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शामिल होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस पर पहली बार खुलकर अपने विचार रखे हैं।
तेजस्वी यादव की टिप्पणी…
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी ने नीतीश कुमार को सिर्फ पुतला बना दिया है।” उनका कहना है कि नीतीश कुमार फिलहाल अचेत अवस्था में दिखाई दे रहे है और उनके चेहरे का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरा न इस बात का भी खुलासा किया कि अभी RJD और JDU का आपस में कोई ताल्लूकात नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसके प्रति उन्हें पूरी सहानुभूति है। तेजस्वी का कहना था कि अब न तो नीतीश मुख्यमंत्री बन पाएंगे और न ही JDU की स्थिति पहले जैसी रहेगी। उनकी भविष्यवाणी थी कि कुछ नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, जबकि कुछ RJD की ओर रुख कर सकते हैं।
Read more: Weather Update: यूपी में सर्द हवाओं की एंट्री, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा शहर, जानें अन्य शहरों का हाल…
प्रशांत किशोर को दी शुभकामनाएं
वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी का भी चर्चा में होना स्वाभाविक है। तेजस्वी यादव ने इस पर टिप्पणी कहा, “प्रशांत किशोर को 2029 के चुनाव के लिए शुभकामनाएं। उन्हें जीत हासिल हो और देश की समस्याओं का समाधान करें।”
इसके साथ ही जब आगे उनसे सवाल किया गया कि क्या प्रशांत किशोर बिहार के असल मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं, तो तेजस्वी ने जवाब दिया कि महागठबंधन पहले ही असल मुद्दों को सामने ला चुका है। उन्होंने पलायन, रोजगार, सरकारी नौकरियों की कमी, पढ़ाई-दवाई, सिंचाई, कमाई और सुनवाई जैसे मुद्दों को उजागर करने का दावा किया। तेजस्वी ने कहा कि अच्छा लगता है जब और कोई भी इन मुद्दों पर चर्चा करता है।
Read more: Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में तेज प्रताप की जनसभा, RJD पर लगाए ‘जयचंद’ के आरोप
170 सीटों पर जीत की उम्मीद
तेजस्वी यादव ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपनी जीत की संभावना जताई। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लगभग 170 सीटें मिलने की उम्मीद है और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई जाएगी। उन्होंने शपथ ग्रहण की संभावित तारीख 18 नवंबर बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य है कि सरकार समय पर स्थिर हो और कोई दिक्कत उत्पन्न न हो।
