Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चुनावी घोषणा पत्र पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में चुनावी प्रक्रिया गतिमान है और महागठबंधन में आपस में घमासान मचा हुआ है और वह घमासान इस सीमा तक है कि जो लोग कल तक मतदाता सूची सही न बन पाने का स्वांग रचकर भ्रम पैदा कर रहे थे,वह ना अपने गठबंधन दल का आज तक सामूहिक उम्मीदवार घोषित कर पाए और न ही सामूहिक घोषणा पत्र घोषित कर पाएं हैं। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,बिहार में चुनावी प्रक्रिया गतिमान है और महागठबंधन में आपस में घमासान मचा हुआ है।
तेजस्वी यादव पर BJP सांसद का निशाना
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, तेजस्वी जी बिहार की जनता के साथ मजाक करना बंद करें।बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद से राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चल रही हैं।हर घर शौचालय से लेकर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी सरकारी योजनाएँ हमारी 10 साल की सोच का प्रमाण हैं।महिला सशक्तिकरण के लिए,एनडीए और नीतीश कुमार का एक व्यवस्थित, सुसंगत और व्यावहारिक दृष्टिकोण है।
“नौकरी के नाम पर घर लेंगे तेजस्वी”
तेजस्वी यादव की ओर से किए वादों पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,वह 10 लाख नौकरियां देंगे लेकिन इसका वास्तविक अर्थ यह है वे 10 लाख रुपये में नौकरी देंगे।जिसका मतलब है कि अब वे नौकरी के बदले घर और संपत्ति लेंगे जैसे पहले वे नौकरी के बदले जमीन लेते थे।
सफेद झूठ बोल रहे हैं तेजस्वी-नित्यानंद राय
आरजेडी के चुनावी घोषणा पत्र पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को घेरा है।नित्यानंद राय ने कहा,आरजेडी के घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है वे केवल जनता के बीच भ्रम फैलाते हैं। जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं तेजस्वी यादव सफेद झूठ बोल रहे हैं।
“महागठबंधन में स्वार्थ के लिए टकराव”
इससे पहले नित्यानंद राय ने कहा था कि,उन लोगों ने जो द्वेष उत्पन्न किया है उससे साफ जाहिर है वहां(महागठबंधन में) स्वार्थ के लिए टकराव है,वह गठबंधन स्वार्थ के लिए बना है।राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है और परिवार के बाहर सोचती नहीं है। जहां स्वार्थ की राजनीति होगी,वहां विकास पीछे छूटता है।बिहार के विकास और वैभव से उन्हें कोई मतलब नहीं है।
Read More:Bengaluru: लिव-इन में प्यार या तनाव? ओडिशा के जोड़े की मौत ने उठाए कई सवाल

