Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly elections) को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। पार्टी ने सोमवार को अपने 65 नए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही जन सुराज की दूसरी आधिकारिक सूची भी सामने आ गई है, जिसमें शिवहर, भागलपुर, नरपतगंज और इस्लामपुर जैसी प्रमुख सीटों के नाम शामिल हैं।
Read More: Bihar Election: महागठबंधन से पहले माले ने खोले पत्ते, सुशांत की बहन को बनाया उम्मीदवार!
बड़हरिया से डॉ. शाहनवाज, भागलपुर से अभयकांत झा होंगे प्रत्याशी

बताते चले कि, घोषित उम्मीदवारों में बड़हरिया से डॉ. शाहनवाज आलम, भागलपुर से अभयकांत झा, शिवहर से नीरज सिंह, नरकटिया से लालबाबू यादव,कल्याणपुर से मंतोष सहनी,संदेश से राजीव रंजन सिंह, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर,नरपतगंज से जनार्दन यादव और इस्लामपुर से तनुजा कुमारी को टिकट दिया गया है।
पहले जारी की गई थी 51 उम्मीदवारों की सूची
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) इससे पहले 51 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर चुकी है। इस सूची में 7 सुरक्षित और 44 सामान्य सीटें शामिल थी। प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवार चयन में जातीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा है। अति पिछड़ा वर्ग से 17, अन्य पिछड़ा वर्ग से 11, सामान्य वर्ग से 9, अल्पसंख्यक समुदाय से 7 और एक अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।
Read More: Bihar Election: शायराना अंदाज में सीट बंटवारे पर कुशवाहा ने जताई असहमति, क्या टूटेगा गठबंधन?
भागलपुर से अभयकांत झा को क्यों चुना गया?

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भागलपुर से वरिष्ठ वकील अभयकांत झा को उम्मीदवार बनाए जाने की वजह बताते हुए कहा कि वे भागलपुर दंगों के समय मुस्लिम समाज की मदद के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने कई केस निशुल्क लड़े और पीड़ितों को रहने की व्यवस्था भी करवाई। प्रशांत किशोर ने कहा, “उनकी पहचान एक वकील से ज़्यादा एक इंसानियत के प्रतीक के तौर पर है।”
“जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी भागीदारी”

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि पार्टी ने अपना वादा निभाया है “जिस समाज की जितनी संख्या, उसकी उतनी भागीदारी।” उन्होंने कहा कि जब 243 सीटों की पूरी सूची आएगी, तो शायद ही कोई समाज होगा जिसे उचित प्रतिनिधित्व न मिला हो। अभी तक कुल 66 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं।
पिछड़े समाज को बड़ी भागीदारी

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जन सुराज पार्टी ने बिहार के इतिहास में पहली बार अति पिछड़ा वर्ग को इतनी बड़ी भागीदारी दी है। उन्होंने कहा, “जब नियत साफ होती है, तो रास्ता भी साफ होता है।” रामचंद्र सहनी जैसे वरिष्ठ नेता को पार्टी में शामिल कर यह संदेश दिया गया है कि जन सुराज सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देना चाहता है। जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव में एक नई राजनीति की मिसाल पेश करने का दावा कर रही है। जातीय संतुलन, सामाजिक न्याय और साफ-सुथरी छवि के उम्मीदवारों के साथ प्रशांत किशोर का यह नया प्रयोग राज्य की राजनीति में बदलाव का संकेत दे रहा है। अब देखना यह है कि जनता इस नए विकल्प को कितना समर्थन देती है।
Read More: Bihar Election 2025: RJD-जन सुराज से नहीं बनी बात, अब अकेले मैदान में उतरेंगी Jyoti Singh
