Bihar Election: ‘बदलाव जरूरी है, पलायन रोकना है’ नामांकन भरने के बाद खेसारी लाल ने छपरा की गिनाई समस्याएं

Aanchal Singh
Bihar Election
Bihar Election

Bihar Election: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर नामांकन दाखिल कर दिया। पहले इस सीट से उनकी पत्नी चंदा देवी को चुनावी मैदान में उतरना था, लेकिन अब खुद खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने और उनकी पत्नी ने आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की थी।

Read More: Bihar Election: बिहार चुनावी ड्रामे में नया ट्विस्ट! PK ने उप मुख्यमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर खड़े किए सवाल

राजनीति में आने की नहीं थी इच्छा

बताते चले कि, नामांकन के बाद न्यूज एजेंसी से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा, “मैं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, मुझे राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन छपरा की समस्याओं ने मुझे मजबूर किया। मैं संगीत को पूरी तरह नहीं छोड़ूंगा, लेकिन अब राजनीति को ज्यादा समय दूंगा। छपरा में हालात इतने खराब हैं कि बारिश में डीएम ऑफिस तक में पानी घुस जाता है।”

बच्चों की शिक्षा और पलायन पर दिया जोर

अपने राजनीतिक एजेंडे पर बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा, “हमारा प्रयास होगा कि जैसे मेरे बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं, वैसे ही छपरा के बच्चे भी अच्छी शिक्षा पाएं। तेजस्वी भैया और महागठबंधन का संकल्प है कि बिहार से पलायन को रोकना है। एक बार बदलाव जरूरी है। अगर जनता को लगे कि हम सही नहीं हैं, तो हमें भी बदल देना चाहिए।”

Read More: Bihar Election: NDA में सीएम फेस को लेकर छिड़ा राजनीतिक ड्रामा! अमित शाह के बयान से गरमाई राजनीति

बिहारी पहचान पर भावुक हुए खेसारी लाल यादव

बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, “जब कोई ‘बिहारी’ शब्द सुनता है तो उसे गाली की तरह लिया जाता है। हम बिहारी मजदूर बनकर हर शहर में काम करते हैं, दुनिया हमें मजदूर समझती है। लेकिन अगर हम अपने शहर, अपने घर में मजदूरी करें तो कोई हमें मजदूर नहीं कहेगा। हमें अपने राज्य में सम्मान से जीने का हक मिलना चाहिए।”

छपरा सीट पर बीजेपी का प्रभाव

गौरतलब है कि छपरा विधानसभा सीट पर अब तक बीजेपी का दबदबा रहा है। मौजूदा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता लगातार दो बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि, इस बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदलते हुए छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है। ऐसे में छपरा में इस बार मुकाबला रोचक होने की संभावना है, खासकर जब खेसारी लाल यादव जैसी फिल्मी हस्ती ने चुनावी मैदान में कदम रखा है।

खेसारी लाल यादव का राजनीति में उतरना न सिर्फ छपरा की सियासत को गर्म कर रहा है, बल्कि राज्यभर में इस फैसले की चर्चा हो रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनका स्टारडम वोटों में कितना तब्दील होता है।

Read More: Dhanteras 2025: अद्भुत संयोग में मनेगा धनतेरस, इन मुहूर्त में खरीदारी करने से घर आएगी अपार समृद्धि!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version