Bihar Election: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में चल रहे विवाद पर तंज कसा है।चिराग पासवान ने कहा कि,तेजस्वी यादव और राहुल गांधी अगर एक साथ नहीं आ पाये तो क्या वह दोनों बिहार को एक साथ रख पाएंगे?उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
चिराग पासवान का महागठबंधन पर निशाना
चिराग पासवान ने कहा,मेरी समझ से परे है कि वे लोग किस तरह की दुनिया में जी रहे हैं। आज जब दूसरे चरण का नामांकन तक हो चुका है तब इस तरह की बातें करके यह लोग अपने बिखरे हुए गठबंधन पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं भारत के राजनीतिक इतिहास में हमने आज तक ऐसा गठबंधन नहीं देखा।
“बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस गंभीर नहीं”
चिराग पासवान ने आगे कहा,अभी तक नहीं पता कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है।घटक दल एक साथ बैठे नहीं,राहुल गांधी कहां हैं? क्या तेजस्वी यादव या राहुल गांधी की नैतिक जिम्मेदारी नहीं थी कि….वे एक साथ बैठें और गठबंधन में जितनी भी उलझने हैं उन्हें सुलझाने का प्रयास करें यह दिखाता है कि शायद कांग्रेस बिहार के चुनाव को लड़ने को लेकर गंभीर ही नहीं है।
“बिहार में NDA सरकार बनने जा रही”
चिराग पासवान ने कहा,हकीकत है कि 14 नवंबर के बाद बिहार में सिर्फ और सिर्फ एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार की जनता इस बार पूरी तरह से समझ चुकी है कि जो लोग गठबंधन के घटक दलों को एक साथ नहीं रख सकते वे लोग बिहार की जनता को एक साथ नहीं रख पाएंगे।

