Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी दल अपने संगठन को मजबूत करने और रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई।
Read More: Electoral Roll Revision: बिहार में 11 विपक्षी दलों पर एक साथ हमला, आयोग करना चाहता है ‘लॉक डाउन’
सीएम नीतीश ने तय किया जीत का टारगेट
बताते चले कि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान पार्टी के राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारियों को 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि संगठन को हर बूथ स्तर पर सक्रिय और मजबूत बनाना है।
‘2025 से 2030 फिर से नीतीश’ का दिया नारा
बैठक के बाद बाहर आए जदयू के पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘2025 से 2030 फिर से नीतीश’ का फार्मूला दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनानी है। इस लक्ष्य को लेकर संगठन के हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को किस रणनीति के तहत काम करना है, इसका पूरा खाका तय कर लिया गया है।
चुनाव तैयारियों में जुटे सभी दल
आपको बता दे कि, बिहार में मौजूदा नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में संभावना है कि विधानसभा चुनाव सितंबर-अक्टूबर 2025 में कराए जाएंगे। माना जा रहा है कि सितंबर में आचार संहिता लागू हो सकती है और वोटिंग अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में कराई जा सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जदयू समेत सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
नीतीश कुमार ने दिया बूथ स्तर पर मजबूती का मंत्र
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में विशेष रूप से ज़ोर दिया कि पार्टी को बूथ स्तर पर सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि हर मतदाता तक पार्टी की नीति, काम और विकास योजनाएं पहुँचनी चाहिए। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि वे जनता से जुड़ाव बढ़ाएं और विश्वास जीतें। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जदयू ने अपनी रणनीति तय कर ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी ने 225 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है और हर स्तर पर संगठन को मज़बूत करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अब देखना होगा कि विपक्ष के खिलाफ यह फॉर्मूला कितना प्रभावशाली साबित होता है।