Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बुधवार (29 अक्टूबर) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान जिले के रघुनाथपुर में एनडीए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मंच से सीएम योगी ने आरजेडी और उसके प्रत्याशी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जिस उम्मीदवार को आरजेडी ने यहां से उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश और दुनिया में बदनाम रहा है। उन्होंने कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम, वैसा काम। इसलिए मैं कहता हूं कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस जरूरी है।”
Read More: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव के नौकरी वादे पर बवाल! मैथिली ठाकुर ने कहा ‘संभव ही नहीं…’
सीएम योगी ने विपक्ष पर बोला हमला
सीएम योगी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आरजेडी और समाजवादी पार्टी हमेशा से राम भक्तों के विरोध में रही हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था, जबकि यूपी में समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं। सीएम योगी ने जनता से अपील की कि वे उन दलों से सावधान रहें जो “आस्था का अपमान” करते हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने आस्था, विकास और सुरक्षा का संतुलन कायम किया है।
“पहचान के संकट से निकल चुका है बिहार”
इसी कड़ी में आगे, सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी और उसके सहयोगियों ने बिहार और यूपी दोनों में नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। लेकिन आज डबल इंजन की सरकार ने वह स्थिति बदल दी है। उन्होंने कहा, “अब हर बिहारी अपने गौरव के साथ सीना तानकर देश और दुनिया में जाता है। डबल इंजन की सरकार ने बिहार की पहचान को फिर से चमकाया है।”
Read More: Bihar Election: तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ बताने पर बवाल! RJD में मतभेद, BJP ने भी साधा निशाना
‘डबल इंजन सरकार दे रही विकास और सुरक्षा की गारंटी’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार में अब विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा, “हम लोगों ने 6,100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए राम जानकी मार्ग का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू किया है।” उन्होंने बताया कि आज बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से विकास के नए द्वार खुले हैं।
“अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस”
सीएम योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि डबल इंजन की सरकार अपराध और अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज कायम है। जो कुछ बच जाता है, उसे यूपी का बुलडोजर पूरा कर देता है।” उनके इस बयान पर समर्थकों ने जोरदार तालियां बजाईं।
सीवान की यह जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है। योगी आदित्यनाथ के बयानों से यह साफ है कि एनडीए चुनावी मैदान में “विकास बनाम अपराध” के मुद्दे पर आरजेडी को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है।
