Bihar Election: बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है।राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है जिसमें पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होना है जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बिहार का दौरा है जहां वह जनता से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे इससे पहले पीएम मोदी पटना में एक रोड शो करेंगे लेकिन शनिवार देर रात मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर केस में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी से राज्य के सियासी माहौल में हड़कंप मच गया है।
बिहार में PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में रोड शो के बाद जनता को संबोधित करेंगे।पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे।वे पहले भोजपुर नवादा और फिर आरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।शाम 5 बजे दिनकर चौक से रोड शो की शुरुआत होगी,जो बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान तक जाएगी,जहां प्रधानमंत्री जनता का अभिवादन करेंगे।
पटना की 14 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से संवाद
प्रधानमंत्री पटना की 14 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से भी संवाद करेंगे इस दौरान पीएम मोदी एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का जनता से आग्रह करेंगे।इसके बाद 3 नवंबर को प्रधानमंत्री कटिहार और सहरसा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे,जबकि 6 नवंबर को भागलपुर हवाई अड्डा और अररिया के फारबिसगंज में जनसभा करेंगे।4 नवंबर को प्रधानमंत्री महिलाओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद करेंगे और बिहार की महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा करेंगे साथ ही उनसे एनडीए की सरकार को फिर से चुनने का अनुरोध करेंगे।
अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर गरमाया सियासी माहौल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राघोपुर विधानसभा सीट पर पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी।उन्होंने कहा कि,पार्टी के उम्मीदवार भी मजबूत जीत दर्ज करेंगे।वहीं अनंत सिंह की शनिवार देर रात हुई गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान सामने आया है जिसको लेकर उन्होंने कहा,ऐसा नहीं है कि गिरफ्तारी आज हुई है इससे पहले भी गिरफ्तारियां हुई और जमानत भी हुई थी लेकिन जो जंगलराज की बात कर रहे थे वो आज सबके सामने आ गया कि,असली जंगलराज यही है जहां चुनाव के बीच में नेताओं पर गोली चलवाई जा रही है और यह नेता ही करवा रहे हैं।पवन खेड़ा ने कहा,आज प्रधानमंत्री का रोड शो है इसलिए अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है।
